दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हाल ही में कई दुर्घटनाओं के बाद स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सख्ती दिखाई है, कहा गया कि अगर एक्सप्रेस वे पर अगर छोटे वाहन नजर आते हैं तो DM और SP को तलब किया जाएगा। लेकिन सरकार ने क्यों एक्स्प्रेस वे पर छोटे वाहनों को क्यों नहीं जाने ये भी एक सवाल है और सुरक्षा में लगे पुलिसवालों का कहना है कि बल की कमी है इसलिए एक्सप्रेस वे पर आने वालों को रोका नहीं जा सकता, हालांकि सरकार ने सड़क हादसों में कमतरी लाने का भी लक्ष्य रखा हुआ है।
एनएचएआई गाजियाबाद के पीडी ने एक्सप्रेस-वे पर अवैध टेंपो के संचालन को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि डासना, मसूरी, इंदिरापुरम व सीआईएसएफ क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर अवैध टेंपो का संचालन हो रहा है वहीं कमिश्नर ने एनएचएआई के अधिकारियों को एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर सुरक्षा मानकों की जांच करने का निर्देश दिया।