- शिवभक्तों से खास बातचीत
- मेरठ में क्यों आ रही है कावड़ियों को परेशानी?
- हर जिले में मिली अच्छी व्यवस्था
नई दिल्ली: हरिद्वार से गंगा जल लकेर आ रहे कावड़ियों से हमने पूछा की आप लोग 4 से 5 जिलों से होकर अपने-अपने घरों तक पहुंचते हो ऐसे में किस जिले में आप लोगों को सबसे अच्छी व्यवस्था मिली? इस सावल पर कावड़ियों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। लेकिन सबसे ज्यादा लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर कहा कि इस बार सबसे अच्छी व्यवस्था यूपी में रही। हमारे लिए सरकार की ओर से हेल्थ कैंप लगाए गए थे। जहां हम अपनी परेशानी बताकर उसका उपचार करा पा रहे थे। कुछ कावड़ियों ने तो यहां तक कह दिया। हर राज्यों को योगी जैसा सीएम मिलना चाहिए।
हम कावड़ियों से बात कर ही रहे थे। उसी बीच हमें 18 साल का एक कावड़िया मिला। उनका कहना था कि जब वो मरेठ से दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे तो कुछ लोग शराब पीकर हमसे टकराने की कोशिश कर रहे थे। युवा कावड़िए ने कहा हमारे धर्म में जल उठाने के बाद कावड़ को कोई और नहीं छू सकता। यदि कोई ऐसा करता है तो हमारी कावड़ अशुद्ध हो जाती है। इसलिए इस बात की जानकारी युवा कावड़िए ने वहां मौजूद पुलिस को दी। पुलिस ने ऐसा करने वाले को डांट कर भगा दिया।
'सर तन से जुदा' पर बोले कावड़िए
कावड़ियों ने कहा हमारे धर्म में सभी को साथ लेकर चलने की परंपरा है। लेकिन फिर भी लोग हमें उकसाने का काम करते हैं। ये जो देश में हो रहा है वो बिल्कुल सही नहीं हैं और ऐसा होना भी नहीं चाहिए। सरकार ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले। तकि कोई भी शख्स ऐसा दोबारा करने की कोशिश भी ना कर सके।