- अर्पिता मुखर्जी की 4 गाड़ियां किसने की गायब?
- अर्पिता के रिश्तेदार असीम के घर पहुंचे ईडी के अधिकारी
- गायब लग्जरी कारों में रखा हुआ था भारी मात्रा में कैश
Arpita Mukherjee News Today: अर्पिता मुखर्जी पर ईडी के सूत्रों से बड़ी खबर आ रही है। खबर के मुताबिक डायमंड सिटी फ्लैट कॉम्पलेक्स से अर्पिता की चार लग्जरी गाड़िया गायब हैं। ईडी सूत्रों की मानें तो इन गाड़ियों में Cash हो सकता है जिसे छुपाने की कोशिश की जा रही है। ईडी इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस बीच अर्पिता की एक मर्सिडीज को ईडी ने जब्त कर लिया है।
चार कारें गायब
अर्पिता मुखर्जी की जो 4 कारें गायब हैं उनका विवरण इस प्रकार है
1. ऑडी A4 WB02AB9561
2.होंडा सिटी WB06T6000
3. होंडा सीआरवी WB06T6001
4. मर्सिडीज बेंज WB02AE2232
अर्पिता की काली डायरी बताएगी घोटाले का सच? पूछताछ में कोर्ड वर्ड को डिकोड करेगी ED
लगातार मिल रहा है कैश
ईडी के सूत्रों का कहना है कि जिस रात को अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था उसी दिन से वहां से चार कारें गायब हैं। ईडी सूत्रों का कहना है कि उन कारों में भारी नकदी थी और इस प्रकार ईडी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहा है कि उस परिसर से केवल एक सफेद मर्सिडीज जब्त की गई है। अर्पिता मुखर्जी की एक और संपत्ति पर ईडी की रेड हुई है और अर्पिता के रिश्तेदार असीम के घर ईडी के अधिकारी पहुंच गए हैं। अर्पिता के 2 फ्लैट से अब तक करीब 50 करोड़ से अधिक कैश मिला है।
ईडी को है ये शक
गुरुवार देर शाम को ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता के चिनार पार्क इलाके में अर्पिता मुखर्जी से जुड़े एक अन्य अपार्टमेंट पर छापा मारा। ईडी के अधिकारी ने बताया, 'यह (चिनार पार्क) अपार्टमेंट अर्पिता मुखर्जी का है और हमें संदेह है कि उसके अन्य फ्लैटों की तरह, यहां भी नकदी जमा हो सकती है। हम पड़ोसियों से बात कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यहां किस तरह की गतिविधियां की गई हैं।'