मुख्य बातें
- मशहूर कानूनविद् हरीश साल्वे से खास बातचीत
- आर्यन खान केस से लेकर किसान आंदोलन पर बेबाकी से रखी राय
- भारतीय अदालतों पर बोझ अधिक लेकिन गुणवत्ता से समझौता नहीं होता
हरीश साल्वे कानून जगत की नामचीन हस्ती हैं जिनके बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। भारत के कानून व्यवस्था के बारे में उन्होंने विस्तार से बात रखी। उन्होंने कहा कि भारतीय न्यायिक सिस्टम, दुनिया की बेहतरीन व्यवस्था है। यह बात सच है कि लंबित मामलों की संख्या जजों की कमी और दूसरी बुनियादी सुविधाओं में कमी की वजह से ऐसा लगता है कि हमारी न्यायिक प्रणाली सही तरीके से काम नहीं कर पा रही है। लेकिन अगर आप कानून की गुणवत्ता को देखें तो अंतरराष्ट्रीय मानक से किसी भी तरीके से कम नहीं है। इसके अलावा उनसे और कई मुद्दों पर TIMES NOW नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार ने खास बातचीत की।