- ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे
- वाराणसी की अदालत के बाद सर्वे
- 17 मई को अदालत में पेश की जानी है रिपोर्ट
अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे का काम जारी है। 17 मई तक रोज सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सर्वे का काम यानी चार घंटे तक चलेगा। शनिवार को जब सर्वे की टीम परिसर में पहुंची तो उससे पहले बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर की तरफ इकट्ठा हुए हालांकि उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया गया। लेकिन इन सबके बीच वाराणसी की जनता क्या सोचती है उसे समझने की जरूरत है। इसके साथ ही हिंदू पक्ष की तरफ से याचिकाकर्ता का कहना है कि पहले तहखानों को उसके बाद मस्जिद परिसर के उपरी हिस्सों का सर्वे होगा। इन सबके बीच जनता का कहना है कि आखिर अदालत के आदेश में बाधा पहुंचाने की आवश्यकता क्या है। जो सच है वो जनता के सामने होगा और उसे सभी पक्षों को कबूल करना चाहिए।