- हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुए ढेर
- पीड़ित डॉक्टर के पिता बोले- मेरी बेटी की आत्मा को अब मिल सकेगी शांति
- सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं हैदराबाद पुलिस की तारीफ, विश्वास ने हैदराबाद पुलिस को कहा- थैंक्यू
हैदराबाद: तेलंगाना के साइबराबाद में महिला पशु चिकित्सक (डॉक्टर) के साथ हुई गैंगरेप की खौफनाक वारदात के चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक मुठभेड़ में मार गिराया। खबरों के मुताबिक यह एनकाउंटर उसी फ्लाईओवर के नीचे हुआ जहां महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी की गई थी। हैदराबाद रेप केस का मामला शुक्रवार को संसद में भी उठा। जानिए इस एनकाउंटर से जुड़ा हर जाता अपडेट:
- एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा: मैं मुठभेड़ों के खिलाफ हूं। यहां तक कि, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी मुठभेड़ का संज्ञान लिया है।
- विशेष सरकारी वकील उज्वल निकम ने हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर पुलिस पर उठाए कई सवाल:- 4 अभियुक्तों का एन्काउन्टर हुवा आम जनता की भाषा मे कहे तो पीड़िता के साथ न्याय हुवा,कानून का अभ्यासक के तौर पर बात करु तो हमे अंतर्मुख होना जरूरी है,वो चारो भागते वक़्त पत्थर मार रहे थे और हथियार छीन रहे थे तो उन्हें एनकाउंटर में मारना जस्टिफाय नहीं है, पुलिस की लापरवाही है इसपर सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के अनुसार जुडिशल इन्क्वायरी होगी।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बलात्कार के आरोपियों को संविधान में प्रदत्त दया याचिका के अधिकार को खत्म करने की वकालत की है। राष्ट्रपति ने इस बारे में संसद से कानून पर पुर्नविचार करने का किया आग्रह
- कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मुझे इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता लेकिन इस एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए कि क्या सच में आरोपी भागना चाहते थे।' शुक्रवार सुबह ही पुलिस के साथ मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए थे।
- लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, 'आप (विपक्षी सांसद) आज यहां शोर मचा रहे हैं, इसका मतलब है कि आप नहीं चाहते कि कोई महिला खड़ी हो और मुद्दों पर बात करे। जब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में रेप को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया था, आप तब चुप थे। उन्नाव और हैदराबाद में जो हुआ वो जघन्य अपराध है। ऐसे अपराधों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।'
- मायावती के बयान पर यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'आंकड़े अपने आप में बोलते हैं। जंगल राज अतीत की बात है। अब नहीं है। पिछले 2 वर्षों के दौरान पुलिस के साथ 5178 मुठभेड़ में 103 अपराधी मारे गए और 1859 घायल हुए। 17745 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया या जेल से बाहर आने के लिए अपनी खुद की बेल रद्द कर दी।'
- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में बयान देते हुए कहा, 'उन्नाव रेप पीड़िता 95 फीसदी चल गई, इस देश में क्या चल रहा है? एक तरफ भगवान राम का मंदिर बनाया जा रहा है। दूसरी तरफ सीता माता को जिंदा जला दिया गया। हैदराबाद में आरोपी जो भागने की कोशिश कर रहे थे उन्हें गोली से उड़ा दिया गया, वहीं यूपी में अपराधियों को खुला छूट दे दिया।' वहीं भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इसमें कानूनी प्रक्रिया का पालन हुआ है।
- एक आरोपी की पत्नी रोते हुए बोली- पुलिस से निवेदन करती हूं कि मुझे वहां ले जाया जाए तहां मेरे पति का एनकाउंटर हुआ और मुझे भी गोली से मार दिया जाए। उन्होंने एक साल पहले मुझसे शादी की थी।
- योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, 'पुलिस ने जो किया है वह बहुत ही साहसपूर्ण है और मुझे कहना होगा कि न्याय दिया गया है। इस पर कानूनी सवाल अलग बात है, लेकिन मुझे यकीन है कि देश के लोगों में अबब शांति है।
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले- जिस तरह से लोगों का न्याय व्यवस्था से भरोसा उठा गया है, हमें उसके बारे में चिंतन करना पड़ेगा। सभी सरकारों को साथ मिलकर यह देखना होगा कि किस तरह से क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।
- कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वाट करते हुए कहा, 'हैदराबाद में दरिंदो को अपने पाप की सज़ा मिली। सभ्य समाज मे ऐसे पापियों के लिए कोई स्थान नही होना चाहिए। मातृशक्ति की सुरक्षा सर्वोपरि है।'
-एमपी मेनका गांधी ने तेलंगाना पुलिस के हैदराबाद एनकाउंटर पर कहा, 'हां वे सजा के लायक हैं लेकिन न्यायिक प्रक्रिया का किसी भी कीमत पर पालन किया जाना चाहिए था।'
समाजवादी पार्टी की सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने हैदराबाद एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'देर आए, बहुत देर आए... लेकिन दुरूस्त आए।'
-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेलंगाना में महिला पशुचिकित्सक से बलात्कार और हत्या के सभी चार आरोपियों की मुठभेड़ में हुई मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जब एक अपराधी भागने की कोशिश करता है, तो पुलिस के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचता है, यह कहा जा सकता है कि न्याय किया गया है।'
- हैदराबाद: महिला डॉक्टर की पड़ोसियों ने मनाई खुशी और पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। आज सुबह 'दिशा केस' के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए।
हैदराबाद: महिला डाक्टर के साथ गैंगरेप और मर्डर करने वाले आरोपियों की मुठभेड़ में ढेर होने की खबर मिलने के बाद लोगों ने हैदराबाद पुलिस को अपने कंधों पर उठा लिया
- सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा, 'पुलिस हिरासत में हत्या महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर चिंताओं का जवाब नहीं हो सकता है।
-ओलंपियन और पहलवान बबीता फोगाट ने ट्वीट कर कहा, 'हैदराबाद पुलिस के इस निर्णय से आज पूरा देश खुशी मना रहा है ! देश की महिलाओं में आज एक अलग तरह की सकारात्मक ऊर्जा का उदय हुआ है'
- अकाली दल नेता और दिल्ली के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'हैदराबाद पुलिस को बधाई देता हूं। ऐसे दरिंदों को समाज के हवाले करना चाहिए। ऐसे लोगों की सजा मौत है। मैं हैदराबाद पुलिस को सलाम करता हूं कि उन्होंने इसे अंजाम दिया। मैं कोर्ट से आग्रह करता हूं कि हमे अपनी न्यायिक व्यवस्था में भी सुधार करना होगा।'
-हैदराबाद एनकाउंटर पर प्रसिद्ध वकील उज्जवल निकम बोले- प्रत्येक व्यक्ति को बचाव का अधिकार है। पुलिस ने आरोपियों को सीन रिक्रिएशन के लिए ले गई थी जो जाहिर है उन्हें हथकड़ी और बिना हथियारों के होना चाहिए। यह न्यायपालिका पर लोगों के विश्वास पर सवाल उठाता है।
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं हैदराबाद पुलिस और उसके अधिकारियों को बधाई देता हूं जो पुलिस को पुलिस की तरह काम करने की अनुमति देता है। आप सभी को बता दें कि यह वह देश है जहाँ अच्छाई हमेशा बुराई पर हावी रहेगी (डिस्क्लेमर- पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में तेजी से काम किया)
-मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, 'हैदराबाद में नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली। पूरे देश को बड़ा सुकून मिला। दुष्टों के साथ यही व्यवहार होना चाहिए। ।।जो जस कीन तो तस फल चाखौं।।'
- भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बोलीं- सवेरे मैंने समाचार सुना कि सीन रिक्रिएट करने के दरम्यान भागने की कोशिश में चारों अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अभिनंदन के पात्र हैं। मैं अब विश्वास कर सकती हूं कि दूसरे राज्यों के शासन में बैठे हुए लोग अपराधियों को तत्काल सबक सिखाने के रास्ते निकालेंगे।
- हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की एनकाउंटर में हुई मौत के बाद कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शुक्रिया हैदराबाद पुलिस'
ये भी पढ़ें: Hyderabad Rape and Murder Case: महिला डॉक्टर का गैंगरेप और मर्डर करने वाले सभी आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
-राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा बोलीं: एक आम नागरिक के रूप में मैं खुश महसूस कर रही हूं कि यही वह अंत था जो हम सभी उनके लिए चाहते थे। लेकिन यह अंत कानूनी प्रणाली के माध्यम से होना चाहिए था। यह उचित प्रकियाओं के माध्यम से होना चाहिए था।
-हैदराबाद में जिस जगह पर एनकाउंटर हुआ वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बड़ी संख्या में आम लोग भी घटनास्थल पर पहुंचने लगे हैं।
ये भी पढ़ें: Hyderabad Encounter: जिस फ्लाईओवर के नीचे महिला डॉक्टर के साथ की थी हैवानियत, वहीं ढेर हुए चारों आरोपी
-हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर पर मायावाती बोली- उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार सो रही है। यहां भी और दिल्ली में भी हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से यहां अपराधियों को स्टेट गेस्ट माना जाता है, अभी यूपी में जंगल राज है।
साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनर ने कहा, ‘चारों आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।