नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों पर नियंत्रण मिलती नहीं दिख रही है। कोरोना के नए मामले हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। महामारी से संक्रमण फैलना लगातार जारी है। बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो देश में कोरोना के नए 1,68,912 केस मिले हैं जबकि 904 लोगों की मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान उपचार के बाद 75,086 लोग ठीक हुए। इसके साथ ही देश भर में कोराना संक्रमण की संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है। देश में अभी एक्टिव केस की संख्या 12,01,009 है। अब तक इस महामारी से 1,70,179 लोग दम तोड़ चुके हैं। टीकाकरण अभियान के तहत 10,45,28,565 लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है।
केजरीवाल करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। यह बैठक दिन के 12 बजे होनी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 10,774 केस मिले हैं और 48 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 7,25,197 हो गई है। कोरोना के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली मेट्रो भी एहतियाती कदम उठा रही है। मेट्रो में यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने के लिए सामपुर बादली स्टेशन पर प्रवेश थोड़ी देर के लिए बंद किया गया है।