- मेरे खिलाफ सारे केस झूठे, जो करना है कर लो- सिसोदिया
- सिसोदिया बोले- महाराणा प्रताप के वंशज हैं, सिर कटा लेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं
- शराब नीति पर कांग्रेस और बीजेपी लगातार कर रही हैं AAP पर हमले
Manish Sisodia News: दिल्ली के शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया ने बहुत बड़ा दावा किया है जिसके बाद दिल्ली में सियासी हलचल अचानक से बढ़ गई है। केजरीवाल और सिसोदिया आज गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं और उससे पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा है कि उनके पास बीजेपी का संदेश आया है जिसमें AAP को तोड़कर बीजेपी में आने का ऑफर दिया गया है। सिसोदिया ने दावा किया कि उन्हें ऑफर मिला है कि बीजेपी में आते ही CBI और ED के केस बंद करवा दिए जाएंगे।
सिसोदिया का ट्वीट
सिसोदिया ने जो दावा किया उसका उन्होंने जवाब भी दिया और जाति कार्ड खेल दिया। सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो।'
सीबीआई ने बढ़ाया जांच का दायरा
सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर हुए घोटाले में अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी के परिवार से जुड़े लोग जांच एजेंसी की जांच के दायरे में हैं।सीबीआई सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना के व्यापारी और राजनीतिक परिवार से जुड़े लोग सीबीआई के रडार पर हैं। ये एंगल बीजेपी के चौंकाने वाले आरोपों के तुरंत बाद सामने आया कि दिल्ली के एक पॉश होटल में नई आबकारी नीति का सौदा हुआ था, जहां केजरीवाल और सिसोदिया तेलंगाना के सत्ताधारी राजनीतिक परिवार से जुड़े सदस्यों से मिले थे और आबकारी नीति बनाई गई।
ये भी पढ़ें- Delhi Excise policy: कौन है आरोपी नंबर 11 दिनेश अरोड़ा, जिसे तलाश रही CBI; सिसोदिया समेत कई AAP नेताओं के साथ है फोटो