भारत-पाकिस्तान, भारत-चीन जैसे इंटरनेशनल बॉर्डर पर हिंसा की खबरें सामने आती हैं तो देश का खून खौल उठता है. जवानों की शहादत पर देश गम में डूब जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि देश के दो राज्यों के बीच भी ऐसा सीमा विवाद है जिसमें पुलिस के जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बात कर रहे हैं असम-मिजोरम सीमा विवाद की. कई दशकों से चले आ रहे इस विवाद में जुलाई, 2021 में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे. तो इस वीडियो में जानेंगे कि आखिर ऐसा क्या विवाद है कि एक ही पार्टी की सरकार वाले दो राज्यों में लोग खूनी लड़ाई पर उतर आए.