'न्यूज की पाठशाला' में लगी जेब खाली करने वाली 'GDP' पर कंप्लीट क्लास। इस क्लास के बाद महंगे तेल का खेल समझाया गया। दिल्ली में गैस सिलेंडर 884.50 रुपए, डीजल 88.77 रुपए और पेट्रोल 101.34 है। रसोई गैस की कीमतें लगातार दो महीने से बढ़ाई जा रही हैं। अगस्त में रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। जुलाई में LPG सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। ये बढ़ोतरी सितंबर में भी जारी रहने की उम्मीद है। आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि 7 सालों में गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़े, जिससे सरकार को 23 लाख करोड़ की कमाई हुई। राहुल गांधी ने सवाल किया कि ये पैसा कहां गया? राहुल गांधी ने कहा कि जब यूपीए सरकार गई तो सिलेंडर की कीमत 410 रुपए था। आज 885 रुपए है, यानी दाम 116% बढ़ गए।