- जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में भजन का मामला
- महबूबा मुफ्ती का जम्मू कश्मीर सरकार पर आरोप
- जामा मस्जिद में इबादत से रोक
पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती का आरोप है कि जम्मू-कश्मीर में हिंदुत्व थोपा जा रहा है। स्कूलों में मुस्लिम बच्चों को भजन गाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। बीजेपी अपना एजेंडा ना सिर्फ चला रही है बल्कि थोपा भी जा रहा है। आपने देखा होगा कि किस तरह से जामा मस्जिद में इबादत करने से रोका जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद किया गया। यही नहीं सरकार कहती है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य है लेकिन हकीकत कुछ और ही है। भजन गाने के लिए शिक्षक दबाव बनाते हैं। हमारे धर्म पर अब सीधा अटैक किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर को प्रयोगशाला बनाए जाने की मुहिम चलाई जा रही है।
'जम्मू -कश्मीर में क्या हो रहा है'
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आप खुद देख सकते हैं कि ऑर्टिकल 370 हटने के बाद क्या हो रहा है। आए दिन कोई न कोई निशाना बनता रहता है। सरकार दावे तो बहुत करती है। लेकिन जमीन पर कुछ नजर नहीं आ रहा है। आखिर सरकार किसकी आंखों में धूल झोंक रही है। जम्मू कश्मीर की फिजा में सांप्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है। अमन चैन को नष्ट करने की सोची समझी कोशिश की जा रही है। आज जो लोग बीजेपी की बोली बोल रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि लंबे समय में हमें संकटों से जूझना पड़ेगा।ॉ
महबूबा मुफ्ती की बेटी ने की PAK-हुर्रियत से बात की वकालत, LG बोले- J&K वाले आतंकवाद के खिलाफ