- आज फिर देशवासियों से मन की बात करेंगे पीएम मोदी
- मन की बात कार्यक्रम का यह 82वां एपिसोड
- प्रधानमंत्री आगामी त्योहारों सहित कई मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए अपने विचार साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम का यह 82वां एपिसोड होगा। उनका यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब देश ने 100 करोड़ से अधिक डोजें लगाकर वैक्सीनेशन में इतिहास रचा है। अपने इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री वैक्सीनेशन के अलावा अगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों को कोविड नियमों का पालन करने की भी बात कह सकते हैं।
विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर होगा सीधा प्रसारण
मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के अलावा विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। आप प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को हमारे टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत', डिजिटल प्लेटफॉर्म timesnowhindi.com और हमारे यूट्यूब चैनल पर पर भी लाइव सुन सकते हैं। मन की बात का पिछला एपिसोड 26 सितंबर को प्रसारित किया गया था जब पीएम मोदी अमेरिका से स्वदेश लौटे थे।
ऐसे दे सकते हैं सुझाव
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए आम लोगों से सलाह और सुझाव आमंत्रित करते रहते हैं और बाद में कई का जिक्र अपने कार्यक्र के जरिए करते हैं। आप नरेंद्र मोदी की वेबसाइट पर जा कर खुद को रजिस्टर कर अपने सुझाव भेज सकते हैं। इसके अलावा mygov.in पर दी गई जानकारी के अनुसार, आप 1922 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और एसएमएस में प्राप्त लिंक का अनुसरण करके सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव दे सकते हैं। वहीं टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर भी अपने सुझाव रिकॉर्ड करा सकते हैं।