- बेंगलुरू में टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर हंगामा
- कांग्रेस के लगाए टीपू सुल्तान के पोस्टर फाड़े गए
- शिवमोग्गा में मॉल में सावरकर की तस्वीर को लेकर बवाल
बेंगलुरु: कर्नाटक में टीपू सुल्तान Vs सावरकर को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीती रात बेंगलुरु में टीपू सुल्तान के पोस्टर फाड़े गए। ये पोस्टर कांग्रेस की तरफ से लगाए गए थे लेकिन पोस्टर फाड़ने वालों को इस बात पर एतराज था कि आजादी के जश्न के मौके पर देशभक्तों के बजाए टीपू सुलतान के पोस्टर क्यों। कांग्रेस का आरोप हैं कि ये काम विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने किया। वहीं शिवमोगा में वीर सावरकर की तस्वीर को लेकर बवाल हो गया।
सावरकर की तस्वीर
बेंगलुरू से आई ये तस्वीर सावरकर की तस्वीर हटाने के विरोध के रुप में देखी जा रही है। दरअसल शिवमोगा में शिवप्पा नायक मॉल प्रशासन ने मॉल के अंदर आजादी का अमृत महोत्सव से पहले सावरकर की तस्वीर लगा दी जिसके खिलाफ कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच कुछ हिंदू संगठन इसके पक्ष में आ गए और उन्होंने पोस्टर मॉल में लगाए रखने की मांग की। लेकिन तस्वीर हटाने की मांग कर रहे लोगों ने मॉल में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद मामला बढ़ता देख मॉल प्रशासन ने तस्वीर को हटा दिया।
धरना दिया
दरअसल कर्नाटक के शिवमोग्गा में मॉल में सावरकर की तस्वीर लगाई गई थी। जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया था। जिसके बाद मॉल प्रबंधन ने सावरकर की फोटो को ढक दिया था। जिससे हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए। और पोस्टर पर लगे कवर हटाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया।