लाइव टीवी

Rahul Gandhi Vs Twitter: क्या कांग्रेस के सुर अब बदल गए, इस तरह से समझिए

Updated Aug 13, 2021 | 18:13 IST

कांग्रेस के कई नेताओं पर ट्विटर ने जब रुख कड़ा किया तो कांग्रेस की तरफ से बयान आया है कि राजनीति किस तरह से की जाए क्या उसका फैसला ट्विटर करेगा। लेकिन इसके साथ ही कई और सवाल हैं।

Loading ...
मुख्य बातें
  • कांग्रेस ने ट्विटर की कार्रवाई को बताया अवैधानिक, इसके साथ केंद्र सरकार को कोसा
  • राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट अस्थाई तौर पर लॉक
  • राहुल गांधी के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को भी बंद करने की हो रही है मांग

राहुल गांधी के बाद करीब 23 कांग्रेस नेताओं और सात राज्यों के कांग्रेस कमेटी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर कांग्रेस बौखला गई है....आज राहुल गांधी ने यू ट्यूब को अपना माध्यम बनाया और ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली ...राहुल ने ट्विटर की कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार दिया .....राहुल गांधी ने ट्विटर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया । राहुल गांधी ने ट्विटर पर हमला बोला तो ट्विटर ने जवाब दिया है ...ट्विटर ने साफ साफ कहा है कि उसने नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई की है।ट्विटर ने कहा कि उनके नियम सबके लिए बराबर है ..रेप पीड़ित की तस्वीर दिखाना नियम के खिलाफ हैलेकिन राहुल ही नहीं पूरी कांग्रेस हमलावर हो गई है। ट्विटर को सरकार का तोता बता रही है।लोकतंत्र की हत्या बता रही है।

इससे पहले राहुल गांधी का अकाउंट लॉक करने के विरोध में अब कई कांग्रेस नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदल दिया है प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस के कई नेतााओं ने अपने अकाउंट पर राहुल गांधी की फोटो लगा ली है औऱ राहुल का नाम लिखा है ट्विटर को धमकी दी गई है कि कितने अकाउंट सस्पेंड करोगे, ट्विटर की इस कार्रवाई पर कांग्रेस हमलावर है ...तो बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल ने देश के कानून का उल्लंघन किया है 

क्या है विवाद 

  1. 4 अगस्त से राहुल के ट्वीट से विवाद 
  2. राहुल ने रेप पीड़ित के परिजनों की तस्वीर ट्वीट की 
  3. NCPCR ने ट्विटर में शिकायत दर्ज की 
  4. जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और POSCO का उल्लंघन बताया 
  5. ट्विटर ने राहुल का अकाउंट सस्पेंड किया 
  6. राहुल के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता 
  7. कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार की फोटो ट्वीट की 
  8. 12 अगस्त को कांग्रेस का आधिकारिक अकाउंट सस्पेंड 
  9. कांग्रेस के कई नेताओं का अकाउंट भी सस्पेंड 
  10. कांग्रेस नेताओं ने ट्विटर का विरोध किया 
  11. अकाउंट में अपनी तस्वीर पर राहुल की तस्वीर लगाई
  12. राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर मैसेज लिखा 
  13. राहुल ने लिखा "डरो मत. सत्यमेव जयते." 
  14. राहुल ने यू-ट्यूब पर वीडियो जारी किया 
  15. NCPCR ने फिर लिखा खत 
  16. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कार्रवाई की मांग
  17. कांग्रेस का आरोप- सरकार के दबाव में ट्विटर 
  18. ये लोकतंत्र पर हमला है - कांग्रेस
  19. राहुल गांधी सिर्फ ट्वीटर पर एक्टिव -बीजेपी 

राहुल गांधी के अब तक के बयान

  1. ये सिर्फ मेरे पर हमला नहीं है 
  2. देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला 
  3. मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स का हक छीना जा रहा 
  4. हमारा लोकतंत्र खतरे में है
  5. हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है 
  6. मीडिया पर नियंत्रण है 
  7. ट्विटर एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं 
  8. जो सरकार चाहती है ट्विटर वही कर रहा 
  9. एक पक्ष का साथ देने से गंभीर परिणाम 


कांग्रेस के सामने सवाल मौजूं
जब बीजेपी के तमाम नेताओं और केंद्र के मंत्रियों के ट्विटर हैंडिल को सस्पेंड किया गया था तब यही कांग्रेस खुश थी...नियमों का हवाला दे रही थी ...लेकिन अब खुद सवाल उठा रही है ऐसे में सवाल है गलती भी करेंगे, धौंस भी दिखाएंगे ?गलत ट्वीट पर कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या कैसे ?रेप पीड़ित पर क्यों राजनीति कर रही है कांग्रेस ?बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई सही, खुद पर गलत कैसे ?ट्विटर के एक्शन पर सियासत क्यों ?

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।