- हिंसा से किसी को भी लाभ नहीं होता- मोहन भागवत
- संघ प्रमुख बोले- हमें हमेशा अहिंसक और शांतिप्रिय होना चाहिए
- सभी समुदायों को एकसाथ लाना और मानवता की रक्षा करना आवश्यक है- मोहन भागवत
अमरावती: RSS प्रमुख Mohan Bhagwat एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा, 'हिंसा से किसी का लाभ नही होता, हिंसा प्रिय समाज अंतिम दिन गिन रहा है।' उन्होंने आगे कहा कि हमें हमेशा अहिंसक व शांतिप्रिय रहना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि सभी समुदाय साथ आएं और मानवता को बचाएं। महाराष्ट्र के अमरावती में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिंधी समुदाय को केंद्र सरकार पर विश्वविद्यालय की मांग पूरी करने के लिए दबाव बनाना होगा। उन्होंने कहा, ''समाज एक सिंधी विश्वविद्यालय और एक अखंड भारत के लिए इच्छुक है। ये भावनाएं इस मंच पर भी व्यक्त की गईं। मुझसे सिंधी विश्वविद्यालय के लिए प्रयास करने की अपील की गई, लेकिन मैं सरकार का हिस्सा नहीं हूं।'
क्या कहा भागवत ने
मोहन भागवत ने कहा, 'समाज है जो अगर एक होकर सोचता है जो चाहता है वो कर लेगा। सरकार कोई भी हो उसको समाज के साथ चलना पड़ेगा। क्योंकि सरकार रहेगी तो करेगी और तब रहेगी जब समाज सोचेगा कि ये रहे। यही प्रजातंत्र है ना। और इसलिए समाज सोचे, पूरा समाज सोचे, एक साथ सोचे लेकिन अच्छा सोचे। सोच दोनों प्रकार की होती है। अच्छा सोचें सब लोग मिलकर बुरा भी सोच सकते हैं। तो गुंडागर्दी होती है, दंगे फसाद होते हैं, मारकाट होती है, हिंसा होती, अंशाति फैलती है। वो नहीं होना चाहिए। इसलिए सबका एक मन बने। और जो मन बने वो अच्छा बने अच्छे की तरफ बने।'
क्या है RSS का अखंड भारत, जानें इसमें कौन से देश शामिल
इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने कहा, 'अखंड भारत देश में सभी का सपना है और यह सपना निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में साकार होगा।'