'सवाल पब्लिक का' में बात हुई महंत नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर उठ रहे सवालों पर। सनातन धर्म की बहुत बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदेहास्पद मौत हुई है, वो भी यूपी चुनाव से ठीक पहले। पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत को 24 घंटे से ज्यादा बीत गए हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस क्लू पुलिस के हाथ नहीं आया है। प्रयागराज में आज दिन भर VVIP मूवमेंट रहा। हाई लेवल जांच की मांग हुई और सरकार ने SIT बना भी दी है।
महंत नरेंद्र गिरी की सुसाइड का पूरा वीडियो है। पूरा सुसाइड नोट 12 पेज का है, आनंद गिरी का नाम इसमें 13 बार है। पूरे सुसाइड नोट में कुल 17 लोगों के नाम का जिक्र है। सुसाइड की कोशिश 13 सितंबर से पहले भी हुई। सुसाइड नोट में 5 पन्ने 13 सितंबर के हैं। बाकी पन्ने 20 सितंबर के हैं। जो पन्ने 13 सितंबर के हैं उसमें तारीख को काटकर 20 सितंबर किया गया है। सुसाइड लेटर में लड़की, पैसों के लेन-देन, धोखा, उत्तराधिकारी इन सबका जिक्र है।
अब सवाल पब्लिक का ये है
- सुसाइड का वीडियो है तो वीडियो में क्या है और वो कहां है?
- क्या आनंद गिरी लड़की के साथ एडिटेड तस्वीर के जरिए नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल कर रहा था?
- जब नरेंद्र गिरी लिख नहीं सकते थे तो 13 पन्नों का सुसाइड नोट कैसे लिखा?
- क्या सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग...नरेंद्र गिरी की पुरानी हैंडराइटिंग से मेल खाती है?
- सुसाइड नोट में जिन 17 लोगों के नाम लिए गए हैं वो लोग कौन हैं?