- जौनपुर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों?
- मुहर्रम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
- लकड़ी खेला के दौरान नारेबाजी, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस
Jaunpur Viral Video: देश में पहले भी कई जगहों पर पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी के वीडियो सामने आए हैं। ताजा वीडियो यूपी के जौनपुर से सामने आया है जहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगा है। ये नारेबाजी 9 अगस्त को हुई जब जौनपुर में मुहर्रम का जुलूस निकला था। आरोप है कि इसी दौरान लकड़ी खेला के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। हालांकि इसी दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगे।
वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो जौनपुर के भानपुर गांव का है जहां मुहर्रम के दिन लकड़ी खेला हो रहा था।इसी दौरान दो पक्षों ने नारेबाजी की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच कर रही है और इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि नारेबाजी किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। सका वीडियो वायरल होते है एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष मीरगंज ने करियांव के चार लोगों मोशकील, अब्दुल, जीशान और हारिस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
'सर तन से जुदा' स्लोगन इस्लाम के खिलाफ, पीएफआई जैसे संगठनों पर लगे बैन
Madhya Pradesh: खंडवा में मुहर्रम पर निकले जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, आप भी देंखे वीडियो