- सुष्मिता देव को ममता बनर्जी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है
- सुष्मिता देव बोलीं- ममता दीदी का दिल बहुत बड़ा है
- पूर्वोत्तर में टीएमसी के लिए नए रास्ते खुलेंगे- सुष्मिता देव
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने सुष्मिता देव को राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकित किया है। वह हाल में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुई थीं। टीएमसी उम्मीदवार नामांकित होने पर सुष्मिता देव ने टाइम्स नाउ नवभारत से बात की। सुष्मिता देव ने कहा, 'सच पूछिए तो मुझे उम्मीद नहीं थी, क्योंकि मुझे एक महीन ही हुआ है टीएमसी में शामिल हुए। मुझे राज्यसभा में चुनाव लड़ने के मौका दिया है हमारी लीडर ममता बनर्जी ने, मैं बहुत ही खुश हूं।'
यह मेरे लिए सौभाग्य
राज्यसभा में पहली बार नामांकित होने पर सुष्मिता देव ने कहा, 'एक नया अनुभव रहेगा, क्योंकि पहले में लोकसभा में थी, विधानसभा में थी। मैं राज्यसभा में कई बार गैलरी से देखती थी, अब मुझे वहां बैठने का मौका मिलेगा, ये मेरा सौभाग्य है। ये पहली बार शायद हुआ है कि पूर्वोत्तर से पहली बार किसी शख्स को बंगाल से राज्यसभा में भेजा जा रहा है। नया इतिहास हुआ है। ये स्पष्ट है कि ये ममता दीदी का नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को को एक मैसेज है। त्रिपुरा से शुरूआत है वहां से हम आगे बढ़ेंगे।'
बीजेपी पर हमला
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए सुष्मिता देव ने कहा, 'पूर्वोत्तर राज्यों की शांति को भारतीय जनता पार्टी तथा उसके सहयोगी दलों ने नष्ट किया है। उसको रोकने का जरूरत है। त्रिपुरा में हमारी जीत होगी। नॉर्थ इस्ट में मेरे ज्वॉइन करने के बाद लोग उत्साहित हो रहे हैं और मुझे लगातार फोन आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल के चुनाव में मोदी और अमित शाह को हराने के बाद ममता दीदी की जो छवि तैयार हुई है, उससे नॉर्थ इस्ट में टीएमसी को फायदा मिलेगा। बीजेपी का तो वहीं हिसाब है, मन में राम-राम, बगल में छुरी। आप जो भी करते हैं वो जायज हैं और हम जो भी करते हैं वो खराब है।'