- पीएम ने कहा कि 5 अगस्त को कुछ लोगों ने काला जादू फैलाने की कोशिश की।
- पीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया।
- देश चाहता है पीएम उनकी समस्याओं पर बात करें।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई, जीएसटी, अग्निपथ योजना के विरोध में 5 अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने पर बुधवार को कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों ने हताशा में 5 अगस्त को काला जादू किया, काले जादू में भरोसा करने वालों पर जनता फिर से कभी भरोसा नहीं करेगी। पीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं। देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं। अजॉय कुमार ने कहा कि काले टोपी वाले RSS तो इतने सालों से जादू टोना करके देश वासी को बेवक़ूफ बनाने के निरंतर प्रयास कर कर रहे हैं।
पानीपत में दूसरी पीढ़ी का इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी ने कहा कि 5 अगस्त को हमने देखा कि कैसे कुछ लोगों ने काला जादू फैलाने की कोशिश की। ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनकी निराशा खत्म हो जाएगी। लेकिन वे नहीं जानते कि जादू टोना, काला जादू और अंधविश्वास में लिप्त होकर वे फिर से लोगों का विश्वास अर्जित नहीं कर सकते। कांग्रेस को लेकर मोदी ने यह भी कहा कि काला जादू आपके बुरे दिनों को समाप्त नहीं कर सकता। कांग्रेस नेताओं ने पांच अगस्त को महंगाई के मुद्दे पर संसद परिसर के भीतर और बाहर काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था।
साथ ही पीएम मोदी ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना यह भी कहा कि आत्मनिर्भर बनने के भारत के प्रयास में मुफ्त रेवड़ी एक बाधा है और यह टेक्सपेयर्स पर बोझ भी है। इस तरह की चीजें राष्ट्र को केवल नुकसान ही पहुंचाएंगी क्योंकि इससे नई टैक्नोलॉजी में निवेश बाधित होता है। उन्होंने कहा कि कोई अगर स्वार्थ की राजनीति में लिप्त है तो वह मुफ्त पेट्रोल-डीजल का वादा भी कर सकता है। पीएम ने कहा कि यह कोई सही नीति नहीं है, बल्कि भ्रामक है। यह राष्ट्रीय हित में नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के खिलाफ है। यह राष्ट्र निर्माण नहीं, बल्कि देश को पीछे धकेलने का प्रयास है।