उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में गोरखपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान गृह मंत्री ने यूपी के सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया। अपराधियों, माफियाओं को जेल भेजकर सीएम योगी ने उन्हें उनकी सही जगह दिखाई है। यूपी में कानून-व्यवस्था के मसले पर खुद सीएम योगी ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खास बातचीत की है।
उन्होंने बताया कि किस तरह यूपी में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए महिलाओं को सुरक्षित माहौल मुहैया कराया गया। यूपी पुलिस बल की ही बात करें तो साल 2017 से 2022 के बीच बीते पांच वर्षों में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में तीन गुनी बढ़ोतरी की गई है। इस इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था सहित कई अहम मसलों पर बात की और बताया कि कैसे उनके सत्ता में आने के बाद उन क्षेत्रों में भी लड़कियों का बड़ी संख्या में स्कूल जाने का सपना साकार हुआ, जहां वे शिक्षा के लिए भी घर से बाहर नहीं निकलती थीं। सुनिये यूपी के सीएम से खास बातचीत।