नई दिल्ली: हमारे राजनेता कई बार एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए भाषा की मर्यादा बिल्कुल भूल जाते हैं और अधिकतर वो महिलाओं के खिलाफ ही अभद्र हो जाते हैं। इस क्रम में नया नाम जुड़ा है मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार बिसाहू लाल साहू का। ये अनूपपुर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं और इन्होंने कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए सारी सीमाएं लांघ दीं। विश्वनाथ सिंह अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
साहू ने कहा, 'विश्वनाथ सिंह ने चुनाव में अपनी पहली पत्नी के बारे में उल्लेख नहीं किया, बल्कि अपनी र**ल के बारे में बताया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्वनाथ सिंह ने कहा, 'वह अप्रासंगिक बातें बोल रहे हैं क्योंकि वह चुनाव हार रहे हैं। मैंने अपनी पत्नी से 15 साल पहले शादी की थी और हमारे दो बच्चे हैं। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।'
इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' बोला। उनके इस बयान को भाजपा हमलावर है और सोमवार को इसके विरोध में दो घंटे का मौनव्रत भी रखा। साथ ही कमल नाथ से बयान पर माफी मांगने की मांग की। कमल नाथ ने ग्वालियर के डबरा में बगैर किसी का नाम लिए कहा था कि इस क्षेत्र से जो विधायक रहे हैं वह आइटम है। इस बयान को मंत्री इमरती देवी से जोड़कर देखा गया है।