- बालों को कई इंफेक्शन से सुरक्षा प्रदान करता है एलोवेरा
- रूखे बालों को पोषण देने का काम करता है एलोवेरा जेल
- कई पोषक तत्वों की खान है एलोवेरा
इंसान की सुंदरता को और शोभायमान बनाने के लिए स्वस्थ बाल होना बेहद जरूरी है। अगर इंसान के बाल लंबे, घने और मुलायम होते हैं तो उनके लुक पर चार चांद लग जाता है। लंबे, काले, घने, मुलायम, सिल्की या सॉफ्ट बाल पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि हमारे बाल सबसे पहले हेल्दी और मजबूत रहें। अगर आपके बाल स्वस्थ और मजबूत नहीं रहेंगे तो ना ही वह लंबे हो पाएंगे और ना ही घने।
अगर आप अपने बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने दिनचर्या में बदलाव करके हेल्दी आदतों को अपनाना होगा। इसके साथ अपने बालों को हल्दी और मजबूत बनाने के लिए आप घरेलू नुस्खे को भी अपना सकते हैं। बालों और त्वचा के लिए यह महत्वपूर्ण होता है कि उन्हें प्राकृतिक चीजों से पोषण दिया जाए। अगर आप अपने बालों को प्राकृतिक तरह से पोषित करना चाहते हैं तो घरेलू नुस्खे जरूर अपनाया कीजिए।
यहां जानिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल करके कैसे अपने बालों को स्वास्थ्य और मजबूत बना सकते हैं।
1. बालों का झड़ना रोके
बालों को मजबूत बनाने के लिए और झड़ने से रोकने के लिए बालों का साफ होना बेहद जरूरी होता है। बाल साफ होने के बाद अगर उन्हें पोषक तत्व मिलते हैं तो वह जल्दी से मजबूत होते हैं। अपने बालों को धोते समय शैंपू से 2 गुना ज्यादा एलोवेरा जेल शैंपू में मिलाइए और अपने बालों को धो लीजिए। ऐसा करने से आपके बालों को जरूरी विटामिन और मिनरल मिलेंगे।
2. इस तरह से कीजिए अपने बालों को कंडिशन
बाल धोने के बाद केमिकल वाले कंडीशनर से बालों को कंडीशन करने से अच्छा है कि आप प्राकृतिक पदार्थों से अपने बालों को कंडीशन करें। एलोवेरा हमारे बालों के लिए लाभदायक होता है, इसीलिए बाल धोने के बाद अपने हाथों में एलोवेरा जेल लेकर बालों और बालों के जड़ों पर लगाइए और हल्के हाथों से मसाज कीजिए। कुछ देर मसाज करने के बाद सादे पानी से अपने बालों को धो लीजिए।
3. एलोवेरा से ऐसे होंगे बाल लंबे
अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं और उनकी ग्रोथ नहीं हो रही है तो एक कप एलोवेरा जेल लीजिए फिर उसमें दो चम्मच मेथी पाउडर और एक चम्मच कैस्टर ऑयल डाल कर अच्छे से पेस्ट बना लीजिए। अब इसे सिर पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दीजिए। सुबह नहाते समय अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लीजिए।
4. रूखे बालों को करता है नरिश
अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं तो उस पर एलोवेरा जेल लगाया कीजिए इससे आपके बालों का रूखापन हट जाएगा।
5. खत्म होगी रूसी की समस्या
रूसी की समस्या से हर कोई परेशान है। इससे निजात पाने के लिए अपने स्कैल्प पर करीब 1 घंटे के लिए एलोवेरा जेल लगाकर रखिए। फिर 1 घंटे बाद अपने बालों को धो लीजिए। कुछ दिन तक यह उपाय करते रहिए, आपकी रूसी खत्म हो जाएगी।