बॉलीवुड इंडस्ट्री में अनन्या पांडेय का नाम तेजी से पॉपुलर हो रहा है। वह अपने फैंस के लिये सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती हुई देखी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी खूबसूरत स्किन का राज इंस्टाग्राम बूमरैंग विडियो के जरिये शेयर किया। सॉफ्ट और ब्यूटीफुल स्किन के लिये जानी जाने वाली अनन्या पांडे ने शीशे के सामने खड़ी होकर एक खास तरह का स्क्रब लगाए हुए दिखी।
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अनन्या पांडे चेहरे पर कोई बाजारू नहीं नहीं बल्कि किचन में मौजूद नेचुरल चीजों का DIY स्क्रब लगाती हैं। वह कॉफी और कोकोनट ऑइल से तैयार स्क्रब लगाती हैं। इस विडियो के साथ अनन्या ने लिखा है, 'बस थोड़ी सी ग्राउंड कॉफी और कोकोनट ऑइल..यह सबसे बेस्ट फेस स्क्रब है। अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह चेहरे पर ग्लो चाहती हैं तो जानें इस स्क्रब को चेहरे पर लगाने के क्या फायदे हैं और इसे घर पर कैसे बनाया जाए...
कॉफी और कोकोनट ऑइल स्क्रब बनाने का तरीका-
सामग्री-
- 2 बड़ा चम्मच कॉफी पावडर (दरदरा पिसा हुआ)
- ¼ कप दही
- 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल
- ½ नींबू का रस
विधि-
- एक कांच के कटोरे में, सभी सामग्रियों को मिलाएं। अपने चेहरे को अच्छी प्रकार से साफ कर के इस मिश्रण का उपयोग करें।
- इसे 1-15 मिनट के लिए लगाए रखें। बाद इसे धो लें।
किस तरह से करता है काम
कॉफी डेड स्किन को हटाती है और नींबू का रस आपकी त्वचा को गोरा बनाता है। दही और नारियल तेल आपकी त्वचा को पोषण और नमी प्रदान करते हैं। यह स्क्रब पूरी तरह से आपकी त्वचा को नरम और चिकना बनाता है।