- विटामिन ई कैप्सूल चेहरे के लिए भी हितकारी है
- नारियल का तेल बालों से लेकर त्वचा तक के लिए फायदेमंद है
- दोनों का पोषण बालों के लिए गुणकारी है
अगर आपको हेयरफॉल की समस्या है तो आपको ये जरूर पता होगा की कब बाल सबसे ज्यादा टूटते हैं। आपने देखा होगा कि सबसे ज्यादा बाल धोते समय झड़ते है। इस समस्या से आप बहुत अधिक परेशान हैं तो हमारे बताए गए तरीके को जरूर अपनाएं। इससे आपके बाल झड़ना कम हो जाएंगे साथ ही बालों में चिकनापन आजाएगा।
सामग्री:
-विटामिन-ई का एक कैप्सूल
-एक चम्मच नारियल का तेल
तेल बनाने का तरीका:
एक साफ बाउल में डालकर दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करलें और आपका स्पेशल ऑयल तैयार है।
ऐसे करें इस्तेमाल:
इस तेल को सिर पर हफ्ते में 2 बार लगाएं और चाहें तो त्वचा पर भी रोज लगा सकते हैं। इससे बाल के साथ-साथ त्वचा भी चमक जाएगी। इसको ज्यादातर रात के समय लगाएं और लगाने पर हल्की सी मालिश दें।
होंगे ये फायदे:
-यह ऑयल आपके बालों की स्कैल्प में pH लेवल ठीक करेगा।
-आपके बालों को हेल्दी रखने के साथ-साथ हेयर फॉल से निजात दिलाएगा।
-यह आपके बालों को अधिक चमकदार बनाएगा।
-इसको चेहरे पर लगाने से काले घेरे और झुर्रियां खत्म हो जाती हैं।
-इस तेल को लगाने से बालों के साथ-साथ चेहरे पर भी निखार आता है।