लाइव टीवी

Hair Care Tips : नारियल तेल और व‍िटाम‍िन ई से म‍िलेंगे फ‍िल्‍म स्‍टार जैसे खूबसूरत बाल, ऐसे करें इस्‍तेमाल

hair care tips, Beauty Tips in hindi, DIY Tips, benefits of coconut oil for hair growth, benefits of coconut oil and vitamin e capsule for hair and face, benefits of vitamin e capsule for face glow, नारियल तेल के फायदे, विटामिन इ कैप्सूल के फायदे, बालों क
Updated Jan 27, 2021 | 17:27 IST

अगर आपको बालों संबंधी समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहे है तो आप बालों में नारियल का तेल और विटामिन ई कैप्सूल लगाकर उसे दोबारा सही कर सकते हैं। जानें तरीका।

Loading ...
hair care tips, Beauty Tips in hindi, DIY Tips, benefits of coconut oil for hair growth, benefits of coconut oil and vitamin e capsule for hair and face, benefits of vitamin e capsule for face glow, नारियल तेल के फायदे, विटामिन इ कैप्सूल के फायदे, बालों कhair care tips, Beauty Tips in hindi, DIY Tips, benefits of coconut oil for hair growth, benefits of coconut oil and vitamin e capsule for hair and face, benefits of vitamin e capsule for face glow, नारियल तेल के फायदे, विटामिन इ कैप्सूल के फायदे, बालों क
hair care tips
मुख्य बातें
  • विटामिन ई कैप्सूल चेहरे के लिए भी हितकारी है
  • नारियल का तेल बालों से लेकर त्वचा तक के लिए फायदेमंद है
  • दोनों का पोषण बालों के ल‍िए गुणकारी है

अगर आपको हेयरफॉल की समस्या है तो आपको ये जरूर पता होगा की कब बाल सबसे ज्यादा टूटते हैं। आपने देखा होगा कि सबसे ज्यादा बाल धोते समय झड़ते है। इस समस्या से आप बहुत अधिक परेशान हैं तो हमारे बताए गए तरीके को जरूर अपनाएं। इससे आपके बाल झड़ना कम हो जाएंगे साथ ही बालों में चिकनापन आजाएगा।  

सामग्री:
-विटामिन-ई का एक कैप्सूल
-एक चम्मच नारियल का तेल

तेल बनाने का तरीका:
एक साफ बाउल में डालकर दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करलें और आपका स्पेशल ऑयल तैयार है।

ऐसे करें इस्तेमाल:
इस तेल को सिर पर हफ्ते में 2 बार लगाएं और चाहें तो त्वचा पर भी रोज लगा सकते हैं। इससे बाल के साथ-साथ त्वचा भी चमक जाएगी। इसको ज्यादातर रात के समय लगाएं और लगाने पर हल्की सी मालिश दें।

होंगे ये फायदे:
-यह ऑयल आपके बालों की स्कैल्प में pH लेवल ठीक करेगा।
-आपके बालों को हेल्दी रखने के साथ-साथ हेयर फॉल से निजात दिलाएगा।
-यह आपके बालों को अधिक चमकदार बनाएगा।
-इसको चेहरे पर लगाने से काले घेरे और झुर्रियां खत्म हो जाती हैं।
-इस तेल को लगाने से बालों के साथ-साथ चेहरे पर भी निखार आता है।