लाइव टीवी

Bhai Dooj Wishes 2019: भाई दूज पर इन शानदार Photos, status और wallpapers से अपने भाई-बहन को करें wish

Updated Oct 29, 2019 | 08:09 IST |

Happy Bhai Dooj 2019: भाई दूज पर अगर आप अपने भाई या बहन से दूर हैं तो उन्‍हें याद करना न भूलें। आज इन quotes, images और whatsapp status को भेज कर उन्‍हें भाई दूज की शुभकामना संदेश भेज सकते हैं...  

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
Happy Bhai Dooj Wishes

आज देशभर में भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन अगर आप अपने भाई या बहन को मिस कर रहे हैं तो उन्‍हें ये शानदार ये प्‍यार भरे बधाई संदेश भेजना न भूलें। ये संदेश आपकी उन पुरानी यादों को ताजा करेंगे जो आपने अपने भाई या बहन के साथ बिताए होंगे। 

कई सालों से भाई दूज का ट्रेंड जोरों पर है। इस दिन भाई-बहन एक दूसरे के लिये फेसबुक और व्हाट्सएप्प स्‍टेटस डालते हैं और अपनी पुरानी यादों को शेयर करते हैं। बता दें कि भाई दूज का पर्व दिवाली मनाने के दो दिन बाद पड़ता है। यह त्योहार भाई बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक माना जाता है। रक्षाबंधन की तरह यह त्योहार भी भाई और बहन के अटूट बंधन को दर्शाता है। इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक कर उनकी लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। आइए जानते हैं भैया दूज के प्यार भरे शुभकामना संदेश...

दिल की यह कामना है
कि आपकी ज़िंदगी
खुशियों से भरी हो
कामयाबी आपके कदम चूमे
और हमारा यह बंधन
सदा ही प्यार से भरा रहे
भाई दूज की शुभकामनाएं।

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई हैं खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई बहन का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।

भाई दूज का ये दिन बड़ा खास है
मन आस्था और सच्चा विश्वास है
खुश रहे यूँ ही, बहन तू
इस भाई के मन में, बस यही आस है
हैप्पी भाई दूज।

My Dear Brother....
Thanks for spreading smiles everywhere and making life so beautiful, meaningful and happy. 
Happy Bhai Dooj

My brother is my best friend.
You stand by me when I am alone you make feel happy when I am low. 
Thanks for being for me always Dear Brother. 
Happy Bhaidooj.

You can share your pain;
You can share your fears;
And you can share your happiness
Thanks for being a very understanding brother!
Happy Bhaiya Dooj!