- चेहरे के साथ होंठों का स्क्रब भी है जरूरी
- गर्मी के मौसम में शरीर के साथ होंठों को भी रखें हाइड्रेट
- लिपस्टिक या लिप बाम की क्वालिटी पर दें ध्यान
Lips Care Tips: ठंड अब जाने लगी है और इसी साथ गर्मी के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब इस मौसम में हम अपने फेस का रूटीन और क्रीम्स को तो चेंज कर लेते हैैं, लेकिन अपने होंठो का ध्यान रखना भूल जाते हैं। आपको जान लेना जरूरी है कि लिप्स को भी रूटीन केयर की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते कुछ ब्यूटी टिप्स के बारे में जो हमारे होठों का ध्यान रखने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
होठों की देखभाल के लिए इनको एक्सफोलिट करना जरूरी माना जाता है। इन्हें एक्फोलिएट करने के लिए आप मार्केट के स्क्रब या घर पर बनाए गए प्राकृतिक स्क्रब का यूज कर सकते हैं। घरेलू उपाय आजमाने से आपके होंठ मुलायम और हेल्दी तो रहेंगे ही इसके साथ किसी साइड इफेक्ट्स से भी इन्हें बचाया जा सकता है।
पढ़ें- भिंडी के लिसलिसेपन को इस तरह करें दूर, बच्चे भी चट कर जाएंगे प्लेट
इसके लिए आप सबसे पहले थोड़ी ब्राऊन सुगर और नींबू को मिलाकर स्क्रब कर सकते हैं। इसके अलावा आप चावल के आटे को भी प्रयोग में ला सकते हैं। वहीं, डेडस्कीन को हटाने के लिए स्क्रब के बाद टूथब्रश से इसे आराम आराम से रगड़ कर साफ कर लें। इसके बाद लिप्स को वॉशकरने के बाद आप किसी अच्छे मॉस्चराइजर का यूज करें। नारियल, ऑलिव ऑयल, जैतून और बादाम के तेल से भी इनकी मालिश करना फायदेमंद होता है।
जरूरी टिप्स -
- फटे होंठों के को सही करने के लिए हमें अपने होंठों को पूरी तरह से हाइड्रेट रखने की जरूरत होती है।
- फटे होंठ और डिहाईड्रेशन के इलाज के लिए हमें भरपूर पानी पीने की आवश्यकता होती है।
- लिप्स्टिक के कारण भी होंठ खराब होने लगते हैं, इसलिए किन्हीं ब्रांडेड या अच्छी लिप्स्टिक का ही इस्तेमाल करें।
- अपने लिप्स को जीभ से बार बार चाटें नहीं और इसके साथ ही स्वस्थ आहार डाइट का पालन करें ।
- सोने से पहले मेकअप हटा दें। मेकअप रिमूव करते वक्त होंठों पर लगी लिपस्टिक को भी हटाना जरूरी मना जाता है।
- बेड पर जाने से पहले अपने होंठों को हाईड्रेटेड करें। इसके पहले आप लिप्स की मालिश भी कर सकती हैं।
- आप अपने होंठो को हमेशा मुलायम रखने के लिए हमेशा एक लिप बाम को अपने पास रखें। दिनभर में कम से कम 4 बार लिप बाम लगाएं।
- अपने लिप्स पर आप एलोवेरा या गुलाब जल भी लगा सकते हैं।