- सर्दियों में मौसम में न सिर्फ चेहरे का बल्कि शरीर का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है
- DIY बॉडी मास्क स्किन को अंदर से नमी पहुंचाते हैं
- घर पर बॉडी मास्क बनाने के लिये दही, हल्दी या फिर ऑलिव ऑइल का प्रयोग कर सकती हैं
सर्दियों में मौसम में न सिर्फ चेहरे का बल्कि शरीर का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है। इन दिनों स्किन पूरी तरह से रूखी हो जाती है और फटना शुरू हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन को मॉइस्चराइज रखें, जिसके लिये आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्राकृतिक चीजों से तैयार ये बॉडी मास्क स्किन के पोर्स को बंद करने में मदद करते हैं और त्वचा को मुलायम तथा चमकदार बनाए रखने में मदद करते हैं। यदि आपकी स्किन काफी ड्राई है तो यह मास्क उसे एक्सफोलिएट करने में मदद करेंगे। यहां आप कई तरह के बॉडी मास्क बनाने के बारे में जानेंगी जिसमें से दही, ओटमील और हल्दी से बने DIY मास्क होंगे। यहां जानें इन्हें तैयार करने की विधि-
ओटमील बॉडी मास्क
सामग्री-
- ½ कप ओट्स
- 1 कप ब्राउन शुगर
- ½ कप कच्ची शहद
- ¼ कप नारियल तेल
- 4 बूंदें लोबान
बनाने का तरीका
- ओट्स को महीन पावडर बनाने तक पीस लें।
- फिर इसमें बाकी की सामग्री मिलाते हुए पेस्ट बनाएं।
- इस पेस्ट को अपनी बॉडी पर लगाते हुए 5-10 मिनट धीरे से मालिश करें और अपने शरीर को एक्सफोलिएट करें।
- बॉडी मास्क को स्क्रब करते हुए निकालें।
दही, शहद और ऑलिव ऑयल मास्क
सामग्री-
- 1 बड़ा चम्मच दही
- ¼ कप ऑलिव ऑयल
- 1 चम्मच शहद
- 3 बड़े चम्मच दानेदार चीनी
बनाने का तरीका
- इन सभी सामग्री को तब तक मिलाएं जब तक कि आपको एक मोटा पेस्ट न मिल जाए।
- अपनी त्वचा को साफ करें और उस पर इस पेस्ट को लगाएं।
- मास्क को 5-10 मिनट तक के लिये लगाए रखें और फिर धीरे से मालिश करते हुए शरीर को एक्सफोलिएट करें।
- फिर गुनगुने पानी से नहा लें।
हल्दी का बॉडी मास्क
सामग्री-
- 1 कप शक्कर
- 2 चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 कप नारियल तेल
बनाने का तरीका
- सामग्री को तब तक मिलाएं जब तक कि आपको एक मोटा पेस्ट न मिल जाए।
- अपनी त्वचा को साफ करें और उस पर इस पेस्ट को लगाएं।
- 5-10 मिनट धीरे से मालिश करें और अपने शरीर को एक्सफोलिएट करें।
- हाइड्रेटिंग बॉडी मास्क को गुनगुने पानी के उपयोग से साफ करें।
हल्दी भारत में उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय प्राकृतिक सौंदर्य सामग्रियों में से एक है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा में निखार भरने के काम आते हैं।