लाइव टीवी

Crop Top from leggings: सिर्फ एक कट से पुरानी लैगिंग्स से बनाएं क्रॉप टॉप, वो भी सुई-धागे के बिना

Updated Feb 09, 2020 | 07:51 IST |

Turn leggings into crop top: हर किसी के वॉर्डरोब में एक ना एक लैगिंग्स तो जरूर होती है। आप अपनी लैगिंग्स से एक मिनट में क्रॉप टॉप बना सकती हैं। इसके लिए आपको लैगिंग्स में सिर्फ एक कट लगाना होगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspYouTube
Turn leggings into crop top
मुख्य बातें
  • लैगिंग्स से बनाएं क्रॉप टॉप
  • सिर्फ एक कट में लैगिंग्स बन जाएगी क्रॉप टॉप
  • इसके लिए आप सुई-धागे की भी जरूरत नहीं है

फैशन और स्टाइल हर किसी को पसंद होता है। लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिन्हें स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद होता है। फैशन में DIY (do it yourself) भी बहुत पसंद किए जाते हैं। हमारे पास ऐसे बहुत से कपड़े होते हैं, जिनसे मन ऊब जाता है और उन्हें पहनने का दिल नहीं करता है। ऐसे में आप उनसे कुछ नया ट्राय कर सकती हैं।

लैगिंग्स हर किसी के वॉर्डरोब में होती है। अगर आपके पास कोई ऐसी लैगिंग्स है, जिसे अब आप नहीं पहनती हैं तो उसे फेंकने की बजाए उसका क्रॉप टॉप बना सकती हैं। सुनने में भले ही ये थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ये बहुत आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ एक कट लगाना है। खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी सिलाई-बुनाई की भी जरूरत नहीं है।

स्टेप्स

  • सबसे पहले एक लैगिंग्स लें और उसे वीडियो में दिखाए अनुसार फोल्ड कर लें।
  • लैगिंग्स को बैड या किसी टेबल पर रखें, जहां वो पूरी तरह से फैल सके।
  • अब बीच में से इसे कैंची से काट लें। ध्यान रहे कि कट छोटा ही हो, वरना नेक डीप हो जाएगी।
  • अब आप लैगिंग्स के दोनों पैरों को हाथों में स्लीव्ज की तरह पहनें और जहां कट लगा है उसे नेक में डालें।
  • बस तैयार है आपका स्टाइलिश क्रॉप टॉप। आप चाहें तो इसकी स्लीव्ज भी काट सकती हैं या फोल्ड कर सकती हैं।

अब आप इस स्टाइलिश क्रॉप टॉप को हाई-वेस्ट जींस, स्कर्ट या पलाजो किसी के भी साथ पहनकर ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।