लाइव टीवी

Fashion Tips: अगर आपकी हाइट है कम, तो इन 5 स्टाइल टिप्स से दिखें लंबी

Updated Feb 11, 2020 | 06:59 IST |

Fashion Tips for short height girls: कम हाइट वाली लड़कियां अक्सर अपने लुक को लेकर चिंता करती हैं, लेकिन आप कुछ स्टाइल टिप्स अपनाकर लंबी लग सकती हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Fashion Tips for short height girls
मुख्य बातें
  • कम हाइट है तो अपनाएं खास स्टाइल टिप्स
  • हाई वेस्ट पैंट्स करें कैरी
  • चौड़ा बेल्ट न लगाएं

अक्सर लोग अपने बॉडी टाइप को लेकर कन्सर्न रहते हैं। कोई वेट को लेकर तो कोई हाइट को लेकर सोचता रहता है। लेकिन हर कोई बॉडी टाइप अपने आप में खास और खूबसूरत होता है। बस आपको सही स्टाइलिश की जरूरत है। अक्सर कम हाइट की लड़कियां हीन भावना से ग्रस्त होकर कॉन्फिडेंस खो देती हैं। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे फैशन टिप्स, जिनसे आप लंबी लगेंगी।

हाई वेस्ट बॉटम
अगर आप पैंट्स, जींस, यहां तक की लहंगा और पलाजो पहन रही हैं तो अपनी बॉडी को हाफ-हाफ में न बांटे, इससे आपकी हाइट और कम लगेगी। हमेशा हाई वेस्ट बॉटम्स पहने। इससे आपके पैर लंबे लगेंगे। इसके साथ क्रॉप टॉप आपको स्टाइलिश लुक देगा।

स्ट्राइप्स
अगर आपकी हाइट कम है तो आपको स्ट्राइप्स प्रिंट को लेकर खास ध्यान रखना होगा। आप कभी भी हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स न पहने। इसकी बजाए वर्टिकल स्ट्राइप्स पहने। इससे आपकी हाइट लंबी लगेगी। आमतौर पर बॉटम्स में आप वर्टिकल स्ट्राइप्स पहनें। अगर आप हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स पहनना ही चाहती हैं तो इसे पैंट्स की बजाए टॉप में कैरी करें।

मिडी ड्रेस से बचें
ड्रेसेज शॉर्ट, मिनी, मिडी, मैक्सी कई तरह की होती हैं। अगर आपको ड्रेसेज पहनने का शौक है तो मिडी ड्रेस का अवॉइड करें, क्योंकि ये आपकी हाइट कम दिखाती है। इसकी जगह आप शॉर्ट या मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं।

लूज कपड़े
लूज या बैगी कपड़े इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं, लेकिन आपको इस ट्रेंड से बचना चाहिए। क्योंकि ये हाइट कम दिखाते हैं। आपको अच्छी फिटिंग वाले कपड़े पहनें। लेकिन अगर आप लूज कपड़े पहनना ही चाहती हैं तो लूज टॉप के साथ फिटेड जींस या स्कर्ट पहनें। इससे आपके लुक में एक संतुलन रहेगा और हाइट कम नहीं लगेगी।

बेल्ट
अगर आप अपनी ड्रेस के साथ बेल्ट कैरी कर रही हैं तो ये कभी चौड़ा या ब्रॉड नहीं होना चाहिए। आप हमेशा पतले बेल्ट कैरी करें। इससे हाइट ज्यादा लगती है।