लाइव टीवी

Eid ul-Fitr Mubarak 2022 Hindi Wishes: इन शानदार विशेज को भेजकर अपनों को दें ईद के बधाई संदेश

Updated May 03, 2022 | 13:19 IST

Happy Eid ul Fitr, Eid Mubarak 2022 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: ईद मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा पर्व है जो आपसी भाईचारे का प्रतीक है। वर्ष 2022 में ईद आज यानी 03 मई को मनाई जा रही है।

Loading ...
Eid ul fitr Whatsapp Wishes ,ईद की मुबारकबाद
मुख्य बातें
  • मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व ईद होता है।
  • ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है।
  • इस बार भारत में ईद का पर्व 03 मई को मनाया जाएगा।

Happy Eid ul Fitr, Eid Mubarak 2022 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages : आज यानी 03 मई को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रमजान के महीने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को हर साल ईद मनाई जाती है। मुस्लिम समुदाय में ईद-उल-फितर का खासा महत्व है। लोग इस मीठी ईद भी कहते हैं। आज देशभर में धूमधाम से ईद का पर्व मनाया जा रहा है। प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज की अपील की है। करीब एक महीने रोजे रखने के बाद ईद के मौके पर लोगों के घर में सेवईयां बनती हैं और गले मिलकर सब एक-दूसरे को बधाई देते हैं। इसके अलाव लोग अलग-अलग अंदाज में दोस्तों, रिश्तेदारों और अपनों को ईद की मुबारकबाद भेजते हैं। इस ईद इन मैसेज, शायरी, कोट्स और तस्वीरों के जरिए फेसबुक, व्हाट्सअप और मैसेंजर पर सबको ईद की मुबारकबाद दें। 

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो, 
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
Happy Eid 2022

पढ़ें- Eid ul-Fitr 2022 Date, Moon Sighting in India LIVE: ईद का चांद आया नजर, 3 मई को धूमधाम से मनाई जाएगी ईद उल फितर

उस मेहरबां नजर की इनायत का शुक्रिया
तोहफा दिया है ईद पे हम को जुदाई का
(अज्ञात)

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
Happy Eid 2022

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्‍योहार मुबारक!

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो, 
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
Happy Eid 2022

अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करे
ईद मुबारक  2022

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक

ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखें वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
Happy Eid al-Fitr 2022

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak 2022

मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक
Happy Eid 2022

चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद मुबारक, Happy Eid 2022

रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक

हवा की खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक 

आई ईद व दिल में नहीं कुछ हवा-ए-ईद
ऐ काश मेरे पास तू आता बजाए ईद
(शैख जहूरूद्दीन हातिम)

महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
(मोहम्मद असदुल्लाह)

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से
(ओबैद आजम आजमी)

ईद को भी वो नहीं मिलते हैं मुझ से न मिलें
इक बरस दिन की मुलाकात है ये भी न सही
(शोला अलीगढ़ी)

राहतों से लगे सदमे भी हैं
दिल को मजबूत बना कर रखिए
ईद का दिन है गले मिल लीजे
इख्तिलाफात हटा कर रखिए
(अब्दुल सलाम बंगलौरी)

है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से
जाते हो कहां जान मिरी आ के मुकाबिल
(मुसहफी गुलाम हमदानी)

ईद में ईद हुई ऐश का सामां देखा
देख कर चाँद जो मुँह आप का ऐ जां देखा
(शाद अजीमाबादी)

किसी की याद मनाने में ईद गुजरेगी
सो शहर-ए-दिल में बहुत दूर तक उदासी है
(इसहाक विरदग)

ईद के बा'द वो मिलने के लिए आए हैं
ईद का चांद नजर आने लगा ईद के बादॉ
अज्ञात