- इंजीनियर्स डे एम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस पर मनाया जाता है।
- 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे है
- इंजीनियर्स डे की बधाई शायरी के अंदाज में भी दे सकते हैं
Engineer's Day 2021 Wishes Shayari, Images, Quotes in Hindi: 15 सितंबर को हर साल इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। किसी भी देश के निर्माण और उसके विकास में एक इंजीनियर की क्या भूमिका होती है यह किसी से छुपा नहीं है। हर साल इंजीनियर्स डे एम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस पर मनाया जाता है।
आप भी ऐसे मौके पर आप इंजीनियर्स डे मैसेज, कोट्स, शायरी, एसएमएस, इमेज आदि शेयर बधाई दे सकते हैं। आप इन तस्वीरों को भेजकर भी बधाई संदेश या मुबारकबाद कह सकते हैं।
Happy Engineer's Day 2021 Wishes Images, Quotes
Engineer's Day 2021 Wishes Shayari
परिवार और समाज में मिलता इज्जत ज्यादा है।
मैं जिस मोबाइल को चला रहा हूँ,
उसे किसी इंजीनियर ने ही बनाया है।
दुनिया के सभी इंजीनियर्स को हैप्पी इंजीनियर्स डे, हम आपके महान आइडिया और नई खोजों को सलाम करते हैं जिन्होंने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है
चार साल, 40 विषय, 4 हजार असाइनमेंट, 4 हजार घंटे, एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता है, ऐसे करने वाले सुपर हीरो को इंजीनियरिंग के छात्र कहते हैं, हैप्पी इंजीनियर्स डे।
हर इंसान इंजिनियर हैं कुछ मकान बनाते हैं कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं कुछ मशीन बनाते हैं और कुछ सपने बनाते हैं और हम जैसे उनकी कहानियों को स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं। हैप्पी इंजीनियर्स डे 2021।
सदियों पहले जो लोग अपनी नींद, खाना, हँसी और जीवन के अन्य सुखों का त्याग करते थे,
उन्हें ‘महात्मा’ या फिर ‘संत’ कहा जाता था, लेकिन अब उन्हें Engineers कहा जाता है।
जिसका चित पावन होता है
नहीं भारी बस्ते ढोता है,
बैक आने पर नहीं रोता है
रातों को भी नहीं सोता है.
वही असल में इंजिनियर होता हैं।
किताबें खुली हो या बंद हो
पढ़ाई लास्ट नाईट ही होती है
कैसे कहूँ मैं वो यारा
ये इंजीनियरिंग ऐसे ही होती है
हैप्पी इंजीनियर्स डे 2021 ।
इंजीनियर के जीवन में परिवार और प्रेम कहाँ होता है
इनके तो प्रोग्राम में सिर्फ एरर होता है।
हैप्पी इंजीनियर्स डे 2021