लाइव टीवी

Happy Hanuman Jayanti 2022 Hindi Wishes: दोस्तों को दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, भेजें ये फोटो मैसेज

Updated Apr 16, 2022 | 06:14 IST

Happy Hanuman Jayanti 2022 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: आज हनुमान जयंती है। इस मौके पर आप अपनों को इस प्रकार से हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Loading ...
Happy Hanuman Jayanti 2022 Hindi Wishes,हनुमान जयंती की शुभकामनाएं,भेजें फोटो मैसेज
मुख्य बातें
  • चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ था
  • आज यानी 16 अप्रैल को बजरंबली का जन्मोत्सव मनाया जाएगा
  • आप अपने दोस्तों,परिजनों को इस प्रकार शुभकामनाएं भेज सकते हैं

 Happy Hanuman Jayanti 2022 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages:  बजरंग बली का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। बजरंबली को पवन पुत्र, अंजनी पुत्र समेत कई नामों से जाना जाता है। आज हनुमान जयंती है। इस दिन हनुमान मंदिर में लोग पूजा-पाठ करते हैं। कई लोग पूरे दिन का व्रत भी रखते हैं और भजन-कीर्तन भी करते हैं। साथ ही सबको इस दिन की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। अगर आप भी अपनों से दूर हैं, तो हनुमान जी की इन संदेश, फोटोज के जरिए फटापट हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भेजें।

जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,
जन्मदिवस है उस बलवान का,
बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बन कर भिखारी, करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन, क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की शुभकामनाए

  
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Happy Hanuman Jayanti 2022

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2022

पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश…
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की  शुभकामनाएं

जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं


आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का
Happy Hanuman Jayanti 2022

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती 2022 की शुभकामनाएं

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम