लाइव टीवी

Lal Bahadur Shastri Jayanti Quotes: लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर उनके प्रेरणादायक कोट्स, लगाएं स्टेटस

Updated Oct 02, 2021 | 06:55 IST

Lal Bahadur Shastri Jayanti 2021 Quotes: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्‍त्री का जन्‍मदिन 2 अक्‍टूबर को मनाया जाता है। उनके जन्‍मदिवस के मौके पर कुछ खास संदेश शेयर करें।

Loading ...
Lal Bahadur Shastri Jayanti 2021 Images
मुख्य बातें
  • राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी के साथ 2 अक्‍टूबर को लाल बहादुर शास्‍त्री का भी मनाते हैं जन्‍मदिन
  • लाल बहादुर शास्‍त्री ने ही 'जय जवान, जय किसान' का दिया था नारा
  • उनके विचार युवा वर्ग के लिए प्रेरणादायी साबित हो सकते हैं

Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi: लाल बहादुर शास्‍त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री रहे हैं। उनका जन्‍मदिन 2 अक्‍टूबर को मनाया जाता है। इसी दिन राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी का भी जन्‍म दिवस होता है। इस खास मौके पर उनके विचारों और आदर्शों का पालन कर हर नागरिक को सीख लेनी चाहिए। साथ ही उनके बताए सच्‍चाई के मार्ग को अपनाना चाहिए।

युवा वर्ग के लिए वह प्रेरणादायी हो सकते हैं क्‍योंकि उन्‍होंने काफी कम उम्र में ही भारतीय स्‍वतंत्रता की लड़ाई में शामिल हो गए थे। उन्‍होंने ने ही 'जय जवान, जय किसान' नारा दिया था।लाल बहादुर शास्‍त्री के जन्‍मदिन पर उनके यादगार विचारों और संदेशों के जरिए आप उन्‍हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं। 

  • 'हम भले ही अपने देश की आजादी चाहते हैं, लेकिन उसके लिए ना ही हम किसी का शोषण करेंगे और ना ही दूसरे देशों को नीचा दिखाएंगे। मैं अपने देश की स्वतंत्रता कुछ इस प्रकार चाहता हूं कि दूसरे देश उससे कुछ सीख सकें और देश के संसाधनों को मानवता के लाभ के लिए प्रयोग में ले सकें।'
  • 'भ्रष्टाचार को पकड़ना बहुत कठिन काम है लेकिन मैं पूरे जोर के साथ कहता हूं कि यदि हम इस समस्या से गंभीरता और दृढ़ संकल्प के साथ नहीं निपटते हैं तो हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में असफल होंगे।'
  • 'यदि मैं एक तानाशाह होता तो धर्म और राष्ट्र अलग – अलग होते। मैं धर्म के लिए जान तक दे दूंगा, लेकिन यह मेरा निजी मामला है राज्य का इससे कुछ लेना देना नहीं है। राष्ट्र धर्म – निरपेक्ष, कल्याण, स्वास्थ्य, संसार, विदेशी संबंधों, मुद्रा इत्यादि का ध्यान रखेगा। लेकिन मेरे या आपके धर्म का नहीं, वो सबका निजी मामला है।'
  • 'जब स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में हो, तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना ही एकमात्र कर्तव्य होता है। हमें एक साथ मिलकर किसी भी प्रकार के अपेक्षित बलिदान के लिए दृढ़तापूर्वक तत्पर रहना है।'
  • 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे पास बड़ी परियोजनाएं, बड़े उद्योग, बुनियादी उद्योग हैं, लेकिन यह सबसे महत्वपूर्ण है कि हम आम आदमी को देखें, जो समाज का सबसे कमजोर तत्व है।'
  •  'देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाय गरीबी, बिमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा।'
  • 'हमारा रास्ता सीधा और स्पष्ट है। अपने देश में सबके लिए स्वतंत्रता और संपन्नता के साथ समाजवादी लोकतंत्र की स्थापना और अन्य सभी देशों के साथ विश्व शांति और मित्रता का संबंध रखना।'