- चार सितंबर को राधा अष्टमी मनाई जाएगी
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन राधा रानी का जन्म हुआ था
- मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाने में काफी धूमधाम से राधा अष्टमी मनाई जाती है
Happy Radha Ashtami 2022 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। क्योंकि, इस दिन राधा रानी का जन्म हुआ था। इस साल राधा अष्टमी 4 सितंबर को मनाई जाएगी। राधा अष्टमी पर लोग व्रत रखकर विधि-विधान से राधा रानी की पूजा करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं।
इसके अलावा लोग दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को राधा अष्टमी की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। इस राधा अष्टमी हम आपके लिए लेकर आए हैं ये खास मैसेज, संदेश, श्लोक, दोहा, वॉलपेपर, जिसे भेजकर आप सबसे पहले राधा अष्टमी की शुभकामनाएं भेजें।
पीर लिखो तो मीरा जैसी
मिलन लिखो कुछ राधा सा
दोनों ही है कुछ पूरे से
दोनों में ही वो कुछ आधा सा
जय श्री कृष्णा
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी
Radha Ashtami Wishes
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है
राधे राधे जय श्री राधे।
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
कर लो भजन राधा रानी का भरोसा नही हैं जिंदगानी का
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का
राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की
विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण।
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे.
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं
राधा के हृदय में श्री कृष्ण
राधा की साँसों में श्री कृष्ण
Radha में ही हैं श्री कृष्ण
इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
सुध-बुध खो रही राधा रानी
इंतजार अब सहा न जाएँ
कोई कह दो सावरे से
वो जल्दी राधा के पास आएँ
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती
Happy Radha Ashtami Shayari
राधा अष्टमी शायरी इन हिंदी
जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं
मुझको मालूम नहीं, अगला जन्म हैं की नहीं
ये जन्म प्यार में गुजरे, ये दुआ मांगी हैं
और कुछ मुझे जमाने, से मिले या ना मिले
ए मेरे कान्हा तेरी, मोहब्बत ही सदा मांगी हैं