लाइव टीवी

Happy Sakat Chauth 2022 Wishes Images, Messages: खास तस्वीरों से दोस्‍तों-रिश्‍तेदारों को भेजें सकट चौथ की शुभकामनाएं

Updated Jan 21, 2022 | 08:35 IST

Happy Sakat Chauth 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: सकट चौथ के दिन आप इस प्रकार तस्वीरों और संदेशों के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं।

Loading ...
Happy Sakat Chauth 2022 Wishes Images: सकट चौथ की शुभकामनाएं (तस्वीर के लिए साभार - Istock images )
मुख्य बातें
  • माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ कहा जाता है
  • इस दिन माताएं अपनी संतान की सुखी स्वस्थ जीवन के लिए निर्जला व्रत कर करती हैं भगवान गणेश की पूजा।
  • सकट चौथ 21 जनवरी को मनाया जाएगा

 Happy Sakat Chauth 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से नि:संतान को संतान की प्राप्ति होती है और संतान संबंधी सभी समस्याओं का निवारण होता है। इस बार सकट चौथ का पावन पर्व 21 जनवरी 2022 यानी  शुक्रवार को है।

माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ कहते हैं। इस दिन माताएं अपनी संतान की सुखी स्वस्थ जीवन के लिए निर्जला व्रत करती हैं  सकट चौथ के दिन भगवान गणेश को तिलकुट चढ़ाने का विशेष महत्व है। इस मौके पर अगर आपको अपनों ,परिजनों को शुभकामना संदेश भेजना हो तो आप इन तस्वीरों और संदेशों को भेज सकते हैं।

Also Read: Sakat Chauth 2022 : सकट चौथ के दिन भूलकर भी ना करें ये 7 गलतियां, गणपति हो सकते हैं रुष्‍ट

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..
सकट चौथ की शुभकामनाएं!

 
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.
सकट चौथ की शुभकामनाएं

Also Read: Sakat Chauth 2022 Date, Puja Muhurat: जानें कब है सकट चौथ और पूजा मुहूर्त, इस दिन चंद्रदेव की पूजा का है विधान

 
आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बडा हो,
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो,
आपकी लाईफ सूंड जितनी लंबी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो,
संकष्ठी चतुर्थी की शुभकामनाये
 
कोई देवा कहे कोई चिंतामणी,
कोई बाप्पा कहे जो है दिलका धनी,
तेरे चरणों में जो शिर्ष रखता है वो,
है फिकर उसको किसकी रे मौर्या
गणपति बाप्पा मौर्या
संकट चतुर्थी  2022 की शुभकामनाये

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है, आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आपके लिए तरसे!
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

हम भक्त तुम्हारे जाये कहां
संकट मैं है हम, तू सुन ले सदा,
कुछ समझ नहीं आता हमको,
ये हमरे संग क्या हो रिया
कुछ करो, बाप्पा कुछ करो…
हे गणपति बाप्पा मौर्या
संकट सबके दूर कर दोना
हेप्पी संकष्ठी चतुर्थी 2022 

  
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..
सकट चौथ की शुभकामनाएं!

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सुंदर मूरत किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत..

गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो;
खुशियों का हो बसेरा; करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो!
सकट चौथ की शुभकामनाएं!