- सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है
- सावन के महीने में महादेव शंकर की पूजा का विधान है
- सावन शिवरात्रि 26 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा
Happy Saw an Shivratri 2022 Wishes Images, Messages, and Status: सावन महीने का हर दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बहुत खास होता है। लेकिन, सावन महीने के सोमवार का खासा महत्व है। सावन में पड़ने वाले शिवरात्रि का भी काफी महत्व है। इस साल सावन महीने की शिवरात्रि 26 जुलाई को पड़ रही है। इस दिन एक बेहद शुभ संयोग बन रहा है, जिसके कारण शिव-पार्वती की पूजा से विशेष लाभ होगा।
शिवरात्रि पर शिवालयों में शिव भक्तों की काफी भीड़ होती है। लोग विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करके उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। तो इस शिवरात्रि भोलेनाथ की भक्ति से सराबोर हो जाएं और इन खास मैसेज, संदेशों, कोट्स, शायरी के जरिए सावन महीने की शुभकामनाएं भेजें।
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत, बोलो- ओम नम: शिवाय
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव की शक्ति, भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दे,
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्|
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
ॐ नमः शिवाय
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Also Read: सावन शिवरात्रि पर भक्तिमय अंदाज में दें शुभकामनाएं, देखें कोट्स, विशेज और फोटोज
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
Happy Sawan Shivratri 2022
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
Happy Sawan Shivratri 2022
नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भु।
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियां भर दे।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं