- शिवभक्तों को सावन महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है।
- इस साल 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है।
- 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होगा।
Happy Sawan Somvar 2022 Quotes with Images in Hindi: 14 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ रहा है। इस महीने का श्रावण नाम श्रवण नक्षत्र से पड़ा है, क्योंकि इस महीने की पूर्णिमा पर चंद्रमा श्रवण नक्षत्र में होता है। सावन महीने में लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। सोमवार को लोग उपवास करते हैं और शिवालय में जाकर दूध, दही, शहद से शिवलिंग का अभिषेक करके बेलपत्र, फल, फूल आदि भगवान को अर्पण करते हैं। आप भी पहले सोमवार को खास अंदाज में करें सेलिब्रेट और अपनों को इन मजेदार मैसेज, कोट्स, शायरी, श्लोकों के जरिए सोमवार की शुभकामनाएं भेजें।
Sawan 1st Somvar Date, Time, Puja Vidhi, Shubh Muhurat And All You Must Know
एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं।
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन के सोमवार की बधाई
Sawan 1st Somvar 2022 Wishes, Quotes, Images, Messages
नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भु।
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का पहला सोमवार
हर हर महादेव
एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं।
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन 2022 के सोमवार की बधाई
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियां भर दे।
सावन के पहले सोमवार की आपको बहुत बधाई
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
Happy Sawan 2022
ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास,
ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत, बोलो- ओम नम: शिवाय
सावन के पहले सोमवार के शुभकामना संदेश
शिव की शक्ति, भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दे,
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले।
Happy Sawan Somvar 2022
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ नमः शिवाय
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन सोमवार 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
Happy Sawan somwar 2022
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
सावन सोमवार की शुभकामनाएं