- भारत में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस
- देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का होता है जन्मदिन
- टीचर्स को बधाई देने के लिए करें इन विश मैसेज का इस्तेमाल
Happy Teacher's Day Quotes, Photos, Whatsapp Status, Messages: भारत में हर साल 5 सितंबर को 'टीचर्स डे' के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हैं और यह स्कूल टीचर से लेकर, कॉलेज प्रोफेसर तक या फिर ट्रेनर से लेकर कोच तक कोई भी ऐसा शख्स हो सकता है, जिसने व्यक्ति के जीवन को प्रभावित किया हो।
इस दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी होता है। उनका जन्मदिन भारत में टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। हर देश में शिक्षक दिवस अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है। इस बीच अगर आप अपने टीचर के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए उन्हें कोई बधाई संदेश देना चाहते हैं तो यहां दिए ट्रेंडिंग कोट्स, वॉलपेपर्स और व्हाट्सएप मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Happy Teacher's Day Quotes, SMS, Whatsapp Status-शिक्षक दिवस कोट्स, व्हाट्सप्प स्टेटस, और बधाई सन्देश
1. 'गुरु का महत्व कभी होगा न कम
भले कर लें कितनी भी उन्नति हम
वैसे तो इंटरनेट पर है हर प्रकार का ज्ञान
पर अच्छे-बुरे की नहीं है उसे पहचान
क्या दूं गुरु दक्षिणा
मन ही मन में ये सोचूं
चुका न सकूं कर्ज तुम्हारा
अपना चाहे जीवन सारा दे दूं'
2. आपसे ही सीखा,
आपसे ही जाना
आप ही को हमने
गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ
आपसे हमने,
कलम का मतलब
आपसे है जाना
Happy Teacher Day 2020
3. मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
4. 'सही क्या है गलत क्या है
ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप
जब सुलझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप'
5. दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
Happy Teachers Day 2020
6. 'गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया'
7. जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Teachers Day 2020
8. माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
9. गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना
10. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं
जीवन क्या है, समझाते हैं
वही तो हमारे सच्चे गुरू कहलाते हैं!
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरू जनों को कोटि-कोटि अभिनंदन!
Happy Teacher's Day 2020
11. 'Without you, we would have been lost.
Thank you, teacher, for guiding us,
inspiring us And making us what we are today'
Happy Teacher's Day 2020
12. You have taught me more than the books.
You have taught me the ABC of life.
Blessed to have You in life!
Happy Teacher's Day 2020
13. You are the only person who is as special and precious to me
just like my mother.
You are my source of wisdom and way to enlightenment.
Wish you a very Happy Teachers Day 2020
14. Dear Teacher,
Thanks for teaching us
the way we wanted to learn
not making us learn the way
You wanted to teach
Thank You So Much
15. गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
शिक्षक दिवस 2020 की बधाई।
16. गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचर की मूरत वहां।
Happy Teachers' Day 2020
17. आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
Happy Teachers' Day 2020
टीचर्स डे जीवन में उन महत्वपूर्ण लोगों को याद करने का दिन है जिन्होंने आपके भविष्य को संवारने की दिशा में योगदान दिया है। स्कूल या कॉलेज में पढ़ाने वाले व्यक्ति के अलावा अन्य कई लोग जीवन में आपके गुरु हो सकते हैं।