लाइव टीवी

Happy Vishwakarma Puja 2021: विश्वकर्मा पूजा के बधाई संदेश और शायरी ये रहे

Updated Sep 17, 2021 | 11:02 IST

भगवान विश्वकर्मा को विश्व का पहला इंजीनियर माना जाता है ।इस मौके पर हिंदी में शुभकामना संदेश और इन शायरियों के जरिए आप बधाई संदेश भेज सकते है।

Loading ...
Happy Vishwakarma Puja 2021 Wishes Images: विश्वकर्मा पूजा के बधाई और शुभकामना संदेश
मुख्य बातें
  • विश्वकर्मा को भगवान ब्रह्मा का सहायक माना जाता है
  • भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर माना जाता है
  • विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को मनाया जाएगा

विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है । भगवान विश्वकर्मा को विश्व का पहला इंजीनियर भी कहा जाता है। इस मौके पर आप स्टेटस,वॉलपेपर और एसएमएस के रुप में इन बधाई संदेश, शायरी और तस्वीरों को भेज सकते है। 

मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम ज़िंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की शुभकामनाएं!

इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिन्हें कर्म में विश्वास है
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021

तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम

हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
Happy Vishwakarma Puja 2021

करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद

हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021 

विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सबपर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021 

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
विश्वकर्मा पूजा  2021 की हार्दिक शुभकामनाएं!

विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 
Happy Vishwakarma Puja 2021

ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं
हैप्पी विश्वकर्मा जयंती 2021

विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा,
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्ट देव हमारा,
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं!

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!

मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम ज़िंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा पूजा  2021 की शुभकामनाएं!

इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिन्हें कर्म में विश्वास है
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा  2021 


धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।
विश्वकर्मा पूजा 2021 शुभकामनाएं।

अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता।
सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता।
अतुल तेज तुम्हरो जगमाही।
कोई विश्वमही जानत नही।।
विश्वकर्मा पूजा 2021 शुभकामनाएं।

विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार।
करते हैं सदा सब पर उपकार।
इनकी महिमा है सबसे न्यारी।
ये अर्ज सुनो भगवान हमारी।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021 

ओम आधार शक्तपे नम:।
ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:।
पृथिव्यै नम:।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की हार्दिक बधाई।

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021