- त्वचा की केयर के लिए रसोई की आम चीजों का प्रयोग किया जा सकता है।
- ब्राइगल ग्लो पैक में हल्दी को जरूर शामिल करें।
- कच्चा दूध और शहर त्वचा को जरूरी नमी देते हैं।
DIY Bridal face pack: खूबसूरत दिखना हर लड़की की ख्वाहिश होती है। अपनी शादी में तो लड़की खूबसूरत दिखने के लिए महंगे से महंगा ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती है। यदि आपकी भी जल्द शादी होने वाली है या आप शादी के बाद भी दुल्हन की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आपको जल्द ही इस ब्राइडल फेस पैक को लगाना शुरू कर देना चाहिए। इस ब्राइडल फेस पैक के जरिए आप बड़ी आसानी से ग्लोइंग स्किन पा सकती है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह होममेड है। इससे आपको स्किन प्रॉब्लम की समस्या ना के बराबर हो सकती है। इस ब्राइडल फेस पैक के जरिए आप बिना ब्यूटी पार्लर गए ही त्वचा की चमक को बढ़ा सकती हैं। तो आइए चलें घर में ब्राइडल फेस पैक बनाने की विधि को जानने।
also read : Mrunal Thakur Beauty Secret: मृणाल ठाकुर के होममेड ब्यूटी सीक्रेट
ब्राइडल फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री
- 1 टेबलस्पून हल्दी पाउडर
- 1 टेबलस्पून चावल का आटा
- 1 टेबलस्पून शहद
- 1 टेबलस्पून कच्चा दूध
- 1 टेबलस्पून बेसन
- 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
Beauty Tips: मोटी और घनी आइब्रोज पाने का देसी तरीका
ब्राइडल फेस पैक बनाने की विधि
- ब्राइडल फेस पैक घर में बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन लें। इसमें 1 टेबलस्पून हल्दी, 1 टेबलस्पून चावल का आटा, 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल, 1 टेबलस्पून हनी और 1 टेबलस्पून बेसन को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- जब सारी चीजें अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसमें कच्चा दूध डालकर सारी सामग्री का पेस्ट बना लें।
- जब पेस्ट गाढ़ा हो जाए, तो उसे अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद जब फेस पैक चेहरे पर अच्छी तरह से सूख जाए, तो साफ पानी से चेहरे को धो लें।
- चेहरा धोने के बाद अच्छा सा मॉइश्चराइजर लगा लें। या फिर थोड़ा ऐलो वेरा जेल लगाएं।
ऐसा करने से आपके चेहरे का चमक काफी बढ़ जाएगी और आपको शादी से पहले पार्लर जाने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी।