लाइव टीवी

DIY Hand wash: नहाने के साबुन के छोटे टुकड़ों से आसानी से बनाएं हैंड वॉश, बचत के साथ हाथ भी रहेंगे साफ

Updated Jun 29, 2021 | 09:08 IST

हम अक्सर बचे हुए साबुन को फेंक देते है। लेक‍िन इनसे अच्‍छा हैंड वॉश बनाया जा सकता है। इस तरह आपकी बचत भी होगी और हाथ भी साफ रहेंगे। तो देखें साबुन के टुकड़ों से कैसे हैंड वॉश बनाया जा सकता है।

Loading ...
बचे हुए साबुन से हैंड वॉश कैसे बनाएं (Pic : Istock)
मुख्य बातें
  • कोरोनावायरस से बचने के लिए इन दिनों डॉक्टर बार-बार हैंड वॉश करने की सलाह दे रहे हैं
  • बचे हुए साबुन से आप हैंड वॉश बनाकर हाथों को स्वच्छ बनाए रख सकते हैं
  • यहां बताए गए टिप्स को अपनाकर आप घर पर आसान तरीके से हैंड वॉश बना सकते हैं

DIY hand wash Liquid : अधिकांश घरों में बचे हुए साबुन को फेंक दिया जाता है। यदि आप उसका इस्तेमाल हैंड वाश बनाने में करें, तो इससे आपके बचे हुए साबुन की बर्बादी नहीं होगी। कोरोनावायरस के चलते डॉक्टर बार-बार हाथ धोने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में सभी घरों में हैंड वॉश का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है। इस वजह से बार-बार हैंड वॉश खरीदने की नौबत आ रही है। लेक‍िन बचे हुए साबुन से हैंड वॉश बना ले, तो इससे आपके पैसा भी कम खर्च होगा और आप कोरोना जैसे संक्रमण से भी बच पाएंगे। यदि आप यहां बताएं गए टिप्स को अपनाएं, तो आप बड़ी आसानी के साथ घर में हैंड वॉश बनाकर अपने हाथों को स्वच्छ रख सकते है। बचे हुए साबुन से हैंड वॉश बनाने का आसान तरीका सीखें।

DIY hand wash with soap, बचे हुए साबुन का क्‍या करें, घर बैठे हैंड वॉश कैसे बनाएं

  1. यदि आप बचे हुए साबुन के टुकड़े से हैंड वॉश बनाना चाहते है, तो सबसे पहले साफ पानी लें।
  2. अब पानी को उबालकर ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दें।
  3. बाद में साबुन के टुकड़े को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  4. अब एक पैन में पानी रखकर गैस पर उसे गर्म करें।
  5. जब पानी गर्म हो जाए, तो गैस को बंद कर दें।
  6. अब गर्म पानी में साबुन को डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  7. जब पानी से साबुन का झाग उठने लगें, तो गैस को बंद कर दें। ध्यान रखें कि साबुन डालने के बाद उसके घोल को चलाते रहना बेहद आवश्यक होता है।
  8. कुछ देर बाद 1 लीटर पानी में आधा चम्मच ग्लिसरीन लें और पानी को 12 से 24 घंटे के लिए छोड़ दें।
  9. 12-24 घंटे बाद साबुन का घोल ज्यादा गाढ़ा हो जाए, तो उसमें थोड़ा पानी मिला लें।
  10. यदि आप खुशबूदार लिक्विड बनाना चाहते हैं  तो उसमें पिपरमेंट लैवंडर या रोजमेरी जैसे ऑइल्स की कुछ बूंदे डाल सकते हैं। 

बाद में इस हैंड वॉश को एक ड‍िब्‍बे में डालकर बेस‍िन के पास रखें और आवश्‍यकता के अनुसार इससे हाथों को साफ करें।