- गूगल की 2020 सर्च रिजल्ट की पूरी लिस्ट सामने आ गई है
- How to लिस्ट में पनीर की रेसिपी टॉप पर है
- जलेबी और कॉफी की रेसिपी को भी लोगों ने खूब खोजा है
साल 2020 में गूगल पर क्या सर्च हुआ, इसकी लिस्ट सामने आ चुकी है। इसमें अलग अलग कैटिगरीज में बताया गया है कि लॉकडाउन और कोरोना पीरियड में लोग आखिर क्या सर्च कर रहे थे। How to सेक्शन के तहत जिस चीज ने बाजी मारी है, वो आपको हैरान कर देगा। दरअसल 2020 में गूगल पर हाउ टू सेक्शन में पनीर बनाने का तरीका खूब खोजा गया। तो हम ये मान लें कि 2020 में लगे लॉकडाउन के दौरान लोगों ने कुकिंग में हाथ खूब आजमाया है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि How To सेक्शन की टॉप 10 सर्चेज में 4 रेसिपीज हैं। पनीर के अलावा, जिन रेसिपीज को खोजा गया उनमें डलगन कॉफी बनाने का तरीका, जलेबी की रेसिपी और केक बनाने की विधि भी शामिल है।
Google Search List 2020 : Top 10 How to queries of 2020
- पनीर बनाने का तरीका (How to make Paneer)
- इम्यूनिटी बढ़ाने का तरीका (How to increase immunity)
- डलगन कॉफी बनाने का तरीका (How to make dalgon coffee)
- पैन कार्ड और आधार कार्ड को कैसे लिंक करें (How to link pan card with aadhaar card)
- घर पर सैनिटाइजर कैसे बनाएं (How to make sanitizer at home)
- फास्ट टैग कैसे रीचार्ज करें (How to recharge fasttag)
- कोरोनावायरस से कैसे बचें (How to prevent coronavirus)
- ई पास के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for e pass)
- जलेबी कैसे बनाएं (How to make jalebi)
- घर पर केक बनाने का तरीका (How to make cake at home)
रेसिपी के अलावा हाउ टू सेक्शन में सर्च की जाने वाली चीजों में फास्ट टैग रीचार्ज करने का तरीका, ई पास के लिए अप्लाई करने का तरीका भी शामिल हैं। वहीं कोरोना काल में लोगों ने घर पर सैनिटाइजर बनाने के तरीके के साथ ही कोरोनावायास से बचने के तरीकों को भी 2020 में गूगल पर खूब सर्च किया।