लाइव टीवी

Hug Day Special Shayari: हग डे पर ऐसे करें अपने प्यार का इजहार, पढ़ें प्यार को बयां करती ये शायरी

Updated Feb 12, 2021 | 09:31 IST

वेलेंटाइन वीक का छठा दिन यानि हग डे काफी खास होता है। जब आपके प्यार के जज्बात बिना बोले एक दूसरे के दिल से जा मिलते हैं। इस दिन शायरी के जरिए करें अपने प्यार का इजहार।

Loading ...
Hug Day Special Shayari
मुख्य बातें
  • वेलेंटाइन वीक का छठा दिन होता है हग डे।
  • इस दिन शायराना अंदाज में अपने पार्टनर से करें प्यार का इजहार।
  • पढ़ें हग डे की खास शायरी, जो आपके दिन को बना देंगी और भी खास।

वेलेंटाइन वीक का छठा दिन यानि प्रॉमिस डे के बाद हग डे इस वीक का सबसे खास दिन होता है। इस दिन पार्टनर एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। जी हां यह वेलेंटाइन वीक में पार्टनर के प्रति अपनी फीलिंग्स को बिना बोले एक्सप्रेस करने का सबसे अच्छा तरीका है, जब आपके प्यार के जज्बात बिना बोले एक दूसरे के दिल से जा मिलते हैं। इस डे को और भी रोमांटिक बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को हग के साथ शायराने अंदाज में भी मोहब्बत के जज्बात बयां कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए हग डे के अवसर पर कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आए हैं जिसमें आपके पार्टनर के प्रति आपके जज्बात समाए हुए हैं। 

जैसे रोमियो ने जूलियट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
और जैसे हीर ने राँझा को गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे गले लगा लो।

तुझे देखा तो ये जाना सनम,
प्यार होता है दीवाना सनम,
अब यहां से कहां जाए हम,
तेरी बाँहों में मर जाए हम।

लग जा गले ये रात फिर ना आएगी,
किस्मत भी शायद हमको फिर ना मिलाएगी,
बाकि है बस चँद सांसे इस दिल में,
रूह भी जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।

एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बांहों में पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाये।

जब भी तू अपनी बाँहों में लेती है मुझे,
यह जमीं चाँद से बेहतर नजर आती है हमें।

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नजरो को जो दीदार हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।

मुझसे दिल की मायूसी छपाई नहीं जाती,
गले लगती हो तो दिल की धड़कने हँसने लगती हैं।

ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूं,
छुप जाऊं तेरी बांहो में,
और दुनिया को भुला दूं।

जैसे रोमियो ने जूलियट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
और जैसे हीर ने राँझा को गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे गले लगा लो।


मुझे भी जरूरत है तेरी बांहो की,
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर हैं।

बांहो के दरमियां अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो अब कोई चाहत अधूरी ना रहे।