- वुमेन्स डे महिलाओं के लिए होता है खास दिन
- केवल पुरुष ही नहीं महिलाएं भी एक-दूसरे को दे सकती हैं गिफ्ट
- महिला दोस्त या रिश्तेदार को गिफ्ट देकर इसे खास बनाएं खास
Women's Day: 8 मार्च को पूरी दुनिया में अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपनी पसंद के काम करती हैं और इस दिन को एंजॉय करती हैं। सभी महिलाओं के लिए इस दिन को खास बनाने की जिम्मेदारी ज्यादातर उनके पति, पिता, भाई, दोस्त और अन्य पुरुष उठाते हैं। हालांकि ये जरूरी नहीं की पुरुष ही इस दिन को किसी महिला के लिए खास बनाएं। एक महिला भी अपनी किसी दोस्त, रिश्तेदार, गर्लफ्रेंड या किसी खास के लिए इस दिन को सेलिब्रेट कर सकती हैं। इस दिन एक महिला भी दूसरी महिला को गिफ्ट दे सकती है।
स्पा वाउचर
इस दिन को खास बनाने के लिए आप किसी महिला को किसी अच्छे पार्लर या स्पा का वाउचर दे सकती हैं। इस वाउचर की मदद से वो उस पार्लर या स्पा में जाकर रिलेक्स हो सकती हैं और अपनी थकान मिटा सकती हैं। पार्लर के वाउचर से वो खुद को और निखार सकती हैं।
पढ़ें- कब है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, जानें महिला दिवस का इतिहास और थीम
बुक करें गिफ्ट
कहते हैं किताब सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। इस वुमेन्स डे अपने किसी दोस्तो को एक नया दोस्त गिफ्ट दें। किसी को बुक गिफ्ट करना कभी गलत नहीं हो सकता। आप अपने दोस्त की पसंद के अनुसार उन्हें एक अच्छी किताब भी गिफ्ट कर सकते हैं।
पढ़ें- वुमन्स डे पर पुरुषों का रोल भी है खास, पार्टनर को इस तरह कर सकते हैं खुश
वीकेंड ट्रिप
जरूरी नहीं की आप वुमेन्स डे पर ही कुछ खास प्लान करें। वीक डे में ऑफिस से छुट्टी लेना सभी के लिए मुश्किल है। ऐसे में आप एक वीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप सरप्राइज मंगलवार को आने वाले वुमेन्स डे पर दें और चार दिन में ट्रिप की तैयारी कर शुक्रवार या शनिवार को इस ट्रिप के लिए निकलें।
ये ध्यान रखें कि इस दिन को खास बनाने के लिए गिफ्ट से ज्यादा जरूरी है कि इस दिन आपकी जिंदगी में शामिल महिलाओं को वैल्यू किया जाए। इसके लिए एक छोटा सा फूल या केवल विश करना भी उनके चेहरे पर हंसी ला सकता है।