- आईलैश को कर्ल करने के लिए हेयर ड्रायर भी इस्तेमाल किया जा सकता है
- फेस पर मेकअप करने से पहले आई मेकअप करें।
- लिपिस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए टिशू पेपर और पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए।
Makeup Tips for Traditional Indian Looks : दीपावली बहुत जल्द आने वाला है। ऐसे मौके पर यह मेकअप टिप्स आपकी बहुत सारी परेशानियों को दूर कर सकता है। जी हां ऐसे फेस्टिवल के मौके पर यदि आपको तैयार होने में ज्यादा वक्त लग रहा है या घर के कामों को लेकर आप ज्यादा व्यस्त रहती हैं, तो इस मेकअप टिप्स को अपनाकर आप खुद को भी बहुत सिंपल और कम समय में परफेक्ट तरह से तैयार कर सकती हैं। इस दीपावली यदि आप खुद को परफेक्ट लुक में देखना चाहती हैं, तो इस मेकअप टिप्स को जरूर ट्राई करें।
Diwali Makeup Tips in hindi
1. इंस्टेंट क्लीन अप
शहद, बेकिंग सोडा और रोजवॉटर डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 5 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। जब पैक सूख जाए, तो उसे सर्कुलर मोशन करते हुए स्क्रब को हटाएं। ये फेस्टिव सीजन के लिए अच्छा इंस्टेंट क्लीन अप है।
2. इल्यूमिनेटिंग क्रीम लगाएं
फाउंडेशन लगाने से पहले इल्यूमिनेटिंग क्रीम लगाएं। इससे चेहरे पर दमक आती है।
3. एंगुलर चीकबोन्स के टिप्स
चीकबोन्स को उभरा हुआ दिखाने के लिए ब्राउन शैडो या कॉन्टूर से गालों के नीचे और टेंपल जोन पर लगाएं और नीचे की ओर हैंड मूवमेंट से ब्लेंड करें।
4. पाउडर से रोकें शाइन
टी-जोन अगर ऑयली हो तो शाइन रोकने के लिए पाउडर लगाएं।
5. ब्लश का रूल
मेकअप के अंत में नहीं, फाउंडेशन लगाने से पहले ब्लश लगाएं। इससे फेश को परफेक्ट ग्लो मिलेगा।
6. आई मेकअप से पहले ये करें काम
चेहरे पर मेकअप करने से पहले आई मेकअप करें। इससे फेस का मेकअप खराब नहीं होगा।
7. हाइलाइटर से दमकें आंखें
यदि आप सिंपल तरीके से आंखों का मेकअप करना चाहती हैं, तो आंखों के इनर कॉर्नर पर हाईलाइटर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी
8. दीपावली स्पेशल स्मोकी आई मेकअप
आंखों के किनारे पर एक हैशटैग ड्रॉ करें और ब्रश से ब्लेंड करें। इससे आंखों को स्मोकी लुक मिलेगा।
9. आईलैश स्पेशल टिप्स
यदि आप आईलैश कलर करते वक्त हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें,तो आईलैश का कलर लंबे समय के लिए ऐसा रह सकता हैं।
10. लिपस्टिक देर तक टिकेगी
होंठों पर लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर को दोनों लिप्स के बीच में दबाकर रखें। इससे एक्स्ट्रा लिपस्टिक निकल जाएगी और देर तक टिकेगी भी।