- होटल पुलमैन में पानीपूरी की कीमत 750 रुपये प्रति प्लेट है
- अनारकली बटर चिकन हैदराबाद का फेमस व्यंजन है
- द हाई लाइफ पिज्जा दिल्ली का सबसे महंगा पिज्जा है
Expensive Food Items in india: गोलगप्पे, डोसा, बिरयानी, पिज्जा - ये फुल मील गिने जाएं या नहीं - लेकिन इतना जरूर है कि ये पॉपुलर स्ट्रीट फूड खूब पसंद किए जाते हैं। हालांकि जगह के हिसाब से इनकी कीमत बदल जाती है लेकिन क्या आप 750 रुपये में गोलगप्पे की एक स्टैंडर्ड प्लेट का मजा लेने को रेडी हैं? वैसे देश में कुछ और महंगे फूड आइटम भी हैं जहां खाना खाने के लिए आपको दो बार सोचना पड़ सकता है। जानें इनके बारे में।
भारत में मिलने वाले सबसे महंगे व्यंजन
1. गोल्ड प्लेटेड डोसा (राजभोग रेस्टोरेंट का)
बेंगलुरु के हर गली चौराहे पर डोसा बड़ी आसानी से खाने को मिल जाता है। लेकिन राजभोग रेस्टोरेंट में मिलने वाला गोल्ड प्लेटेड डोसा सोने की तरह महंगा है। यह खाने में कुरकुरा और शुद्ध सोने की पन्नी की परत की तरह ढका होता हैं। ऐसा एक डोसा आपको करीब 1000 रुपये में मिलेगा।
2. एक्सोटिका (छप्पन भोग लखनऊ)
लखनऊ के छप्पन भोग में इस मिठाई की कीमत ₹50,000 प्रति किलो है। अब जब लखनऊ जाना हो तो एक बार इस मिठाई को देखना तो बनता है।
3. पानी पूरी (होटल पुलमैन)
पानी पूरी यानी की गोलगप्पे सभी के पसंदीदा स्ट्रीट फूड लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन क्या आप 750 रुपये में एक प्लेट गोलगप्पे खाने को रेडी हैं। ये आपको दिल्ली के होटल पुलमैन में मिलेगी।
4. अनारकली बटर चिकन (हैदराबाद)
हैदराबाद पूरे देश में नॉनवेज के लिए बेहद प्रसिद्ध है। हैदराबादी की बिरयानी खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां का अनारकली बटर चिकन भी पॉपुलर है। इसकी एक प्लेट की कीमत 6,000 रुपये है।
5. द हाई लाइफ क्यूब लीला पैलेस
द हाई लाइफ एक पिज्जा है, जो दिल्ली के लीला पैलेस की स्पेशलिटी है। 13 इंच का यह पिज्जा 10 हजार रुपये में मिलता है।