- आंखों पर बेहतरीन शायरी कही गई है
- यहां आप आंखों पर कुछ अच्छी शायरी पढ़ सकते हैं
- देखें किस तरह आप किसी खास की आंखों की तारीफ कर सकते हैं
shayari on eyes in hindi : नजरों से ही मोहब्बत की शुरुआत होती है। होंठो की मुस्कुराहट और आंखो की मासूमियत लोगों को फिदा कर जाती है। प्यार का इजहार करना हो या फिर लफ्जों को बयां करना हो आंखो का अहम रोल होता है। इस आंख पर अजब गजब अफसाने हैं। हम आंखो से ही एक दूसरे का हाल समझ सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए आंखो पर बेहतरीन शायरियां लेकर आए हैं।
shayari on eyes in hindi, आंखों पर शायरी हिंदी में
आंख से दूर सही दिल से कहां जायेगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आयेगा।
झील अच्छी कमल का फूल अच्छा की जाम अच्छा
है तेरी आंखो के लिए कौन सा नाम अच्छा।
Best Motivational Shayari in hindi
कैद खाने हैं बिन सलाखों के
कुछ यूं चर्चे हैं तुम्हारी आंखो के।
तेरा खयाल कागज पर बिखरता ही रहा,
इश्क उतर आया आंखो से देखते देखते।
तेरी निगाहों के जाल में ऐसा फंस गया
ना चाहते हुए भी तेरा हो गया।
भावनाओं में बहकर हर बार ना बनें मूर्ख
तेरी आंख में रब दिखता है,
क्योंकि सनम मेरा दिल तेरे लिए तड़पता है।
आंखो में नमी है
हर सांस कहती है
बस तेरी ही कमी है।।
ना तड़पता दिल, ना रोती आंखें,
ना लबों पे नाम कोई और होता,
हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते
अगर तेरे जैसा कोई और होता।
जो उनकी आंखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज शायरी में कहां होते है।