- स्ट्रीट डांसर 3डी में श्रद्धा कपूर के आईलाइनर ने खींचा ध्यान
- अगर आप भी पाना चाहती हैं ये लुक तो अपनाएं सिंपल टिप्स
- इन टिप्स के साथ एक वीडियो भी दिया गया है
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में डांस का अलग ही लेवल दिखने को मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर आते ही वायरल हो गया है। इसमें वरुण भारतीय डांस ग्रुप से हैं, वहीं श्रद्धा पाकिस्तानी डांस ग्रुप का हिस्सा बनी हैं। दोनों के बीच नोक-झोंक दिखाई गई है।
ट्रेलर में श्रद्धा का लुक देखने वाला है। श्रद्धा के जबरदस्त स्टाइलक के साथ-साथ उनके आईलाइनर ने हमारा ध्यान खींचा। इसमें उन्होंने इनर और आउटर दोनों तरफ से विंग्ड लाइनर लगाया है। इसे अरेबिक आईलाइनर या इनर कॉर्नर आईलाइनर कहते हैं। इसमें आंखो के इनर और आउटर, दोनों तरफ विंग्ड शेप में लाइनर होता है। अगर आप भी ये आईलाइनर लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स अपनाने होंगे।
श्रद्धा कपूर का अरेबिक आईलाइनर लगाने के टिप्स
- इसके लिए आप अपनी सुविधा के मुताबिक लिक्विड या स्कैच लाइनर और काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- सबसे पहले अपनी इनर लैश लाइन से आईलाइनर लगाना शुरू करें और इसे थोड़ा आगे की तरफ तक लगाएं।
- इसे फिर आंखों की लॉअर वाटर लाइन की तरफ लगाएं।
- इसके बाद आप अपने पलकों के ऊपर जैसे नॉर्मल लाइनर लगाती हैं, वैसे ही लगाएं।
- इसके बाद आपको आउटर विंग्ड लाइनर लगाना है, जिसके लिए आंखों के बाहर की तरफ एक पतला स्ट्रोक लगाएं.
- लाइन डॉ करने के बाद इसे थोड़ा मोटा कर लें।
- अब आंखों की लॉअर वॉटर लाइन के लिए आप काजल चुन सकती हैं।
- जब दोनों तरफ से इनर और आउटर विंग्स बन जाएं तो आप नॉर्मल काजल से इन दोनों को मिला लें।
- बस तैयार है आपका अरेबिक या इनर कॉर्नर लाइनर।
इन टिप्स की मदद से आप आराम से अरेबिक आईलाइनर लगाकर श्रद्धा का स्ट्रीट डांसर 3डी आई मेकअप लुक कॉपी कर सकती हैं। फिल्म की अगर बात करें तो स्ट्रीट डांसर 3डी को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी।