- स्टेनलेस स्टील के बर्तनों में कभी कभार जंग लग जाता है
- स्टेनलेस स्टील में मौजूद क्रोमियम इस पर जंग लगने से बचाता है
- अगर क्रोमियम की परत हटने लग जाए तब जंग लगने के आसार बढ़ जाते हैं
नई दिल्ली: हमारे घर में ऐसे कई स्टेनलेस स्टील रखे होंगे जिनके ऊपर जंग लगने से उनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। इन्हें कबाड़ बनाने से अच्छा इन पर लगे जंग को हटाएं और इनको इस्तेमाल करने लायक बनाएं।
स्टेनलेस स्टील, एक मिश्र धातु है जिसे लोहा, कार्बन और क्रोमियम को मिलाकर बनाया जाता है। किफायती दाम में मिलने और जंग रहित होने के कारण सब इसे खरीदना पसंद करते हैं यही वजह है कि हर घर में इसके कई प्रोडक्ट्स मौजूद रहते हैं। स्टेनलेस स्टील में मौजूद क्रोमियम इस पर जंग लगने से बचाता है। हालांकि अगर क्रोमियम की परत हटने लग जाए तब जंग लगने के आसार बढ़ जाते हैं। अगर आपके घर में भी जंग लगा हुआ स्टेनलेस स्टील पड़ा है तो यह आर्टिकल पढ़ें और उसे अपने काम में लाएं।
चलिए जानते हैं स्टेनलेस स्टील पर लगे जंग को हटाने के कुछ अचूक उपाय-
उपाय 1. बेकिंग सोडा
सामग्री
1. एक टेबल स्पून बेकिंग सोडा
2. दो कप पानी
3. एक साफ सुथरा कॉटन का कपड़ा
4. एक टुथब्रश
अगर स्टेनलेस स्टील के कुछ ही भाग पर जंग लगा है तब इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. एक टेबल स्पून बेकिंग सोडा को एक कप पानी में मिलाएं
2. इस पेस्ट को एक टूथब्रश की मदद से जंग लगे हुए एरिया को साफ करें। बेकिंग सोडा घिसने वाला पदार्थ नहीं होता इसीलिए यह धीरे से सतह पर लगे जंग को हटा देता है।
3. जब जंग हट जाए तब उससे पानी से धोकर कपड़े से साफ कर लें।
अगर जंग ज्यादा लगा है तब इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले स्टेनलेस स्टील को साफ करें
2. अब उस पर बेकिंग सोडा छिड़के
3. ध्यान रहे कि जंग लगे हुए सरफेस पर बेकिंग सोडा अच्छे से लगा हो, अब बेकिंग सोडा को 25 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
4. उसके बाद उस एरिया को किसी पुराने टूथब्रश की मदद से स्क्रब करें। आपको धीरे-धीरे स्क्रब करना है ना कि जोर से।
5. जब जंग हटने लग जाए तब उसे पानी से धो लें।
उपाय 2. सिरका
स्टेनलेस स्टील पर लगे जंग को साफ करने का यह दूसरा अचूक उपाय है जिसमें सबसे पहले आपको विनेगर यानी सिरके को जंग लगे हुए सरफेस पर डालना है और उसे सूखने के लिए रख देना है। जब सिरका सूख जाए तो किसी टूथब्रश की मदद से धीरे-धीरे स्क्रब करें, फिर पानी से धोकर कॉटन के कपड़े से साफ कर लें।
उपाय 3. नींबू और बेकिंग सोडा
पेस्ट बनाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू के रस को इक्वल प्रोपोर्शन में मिलाएं। इस पेस्ट को जंग प्रभावित जगह पर लगाएं और थोड़ी देर रहने दें। इसके बाद किसी पुराने टूथब्रश की मदद से स्क्रब करें। अंत में सतह को पानी से धो लें और सूखने दें।