- दो पैसे बचाने के लिए इन ऑफर्स का फायदा उठाना चाहते हैं
- शॉपिंग के लिए जरूरी है स्मार्ट होना
- शॉपिंग करने से पहले ऑफर्स के बारे में अच्छे से पढ़ें
Smart Shopping Tips: शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होता। शॉपिंग करने के लिए लोग खास मौके की तलाश करते हैं। जैसे एक अच्छे ऑफर या डिस्काउंट की। समर सीजन से लेकर किसी भी ऑकेजन तक शॉपिंग मॉल में ऑफर्स की होड़ लगी रहती है। कंपनी लोगों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर देती है। हर कोई दो पैसे बचाने के लिए इस ऑफर्स का फायदा उठाना चाहता है।
ऑफर्स से लोगों को कई फायदे होते हैं। लेकिन, कभी-कभी इन ऑफर्स के चक्कर में आकर लोग गलत चीज चुन लेते हैं। अगर आप भी डिस्काउंट या ऑफर में शॉपिंग कर रहे हैं तो थोड़ा स्मार्ट होना जरूरी है। इन ऑफर्स के बीच अगर आपने स्मार्ट शॉपिंग कर ली तो आपकी जेब खाली होने से बच सकती हैं और शॉपिंग भी आपकी पसंद की होगी। इसके लिए आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए।
शॉपिंग करने से पहले अगर आप ऑफर वाली चीज पसंद कर रहे हैं तो सबसे पहले इस ऑफर के बारे में अच्छे से पढ़ लें। शॉपिंग करते समय जल्दबाजी हमेशा नुकसानदायक होती है। एक के साथ एक फ्री का ऑफर है तो उस ऑफर को पहले पढ़ लें। कभी-कभी बाय वन गेट वन के चक्कर में हम फंस जाते हैं और बिल लंबा चौड़ा बनकर आ जाता है।
ऑफर के बारे में ध्यान से समझे
अगर आपको ऑफर के बारे में समझ नहीं आ रहा है तो वहां मौजूद सेल्समैन से पूछ लें। अगर फिर भी समझ नहीं आ रहा है तो बिलिंग करते समय पूरी बात समझ लें। इससे वहां पर चीजें साफ हो जाएगी। मगर एक बार बिल होने के बाद आपके पैसे वापस नहीं होंगे। बस आपके पास रिप्लेसमेंट का ही ऑप्शन बचेगा।
शॉपिंग करने से पहले चेक कर लें वार्डरोब
अपने जरूरत के हिसाब से ही शॉपिंग करें। शॉपिंग करने से पहले अपने वार्डरोब को चेक कर लें। ऑफर के चक्कर में खूब सारी खरीदारी करने से आपको ही नुकसान होगा। उन्हीं चीजों में निगाहें टिकाए जिस चीज की आपको जरूरत है और ऐसे ही कपड़ों का चयन करें जो आपको आसानी से फिट हो।
खरीदने से पहले चेक कर लें कपड़े
सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आपको किसी कपड़े में ऑफर मिल रहा है तो कपड़े को पूरी तरीके से चेक कर लें। सिलाई, कलर, साइज, सिकुड़न पूरी तरीके से देख लें। भले ही थोड़ा टाइम लगे। लेकिन, इन चीजों को चेक करना बेहद जरूरी है। कभी-कभी ऑफर की चीजें रिटर्न करने में मुश्किल हो जाती है।